कनवास. कस्बे के मुख्य बाजार में चैत्र सुदी एकादशी पर राजस्थान पेंशनर समाज कनवास के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष हिमाशु सोनी,अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्यट्रस्टी रामचन्द्र सोनी एवं मुख्य संरक्षक नन्दलाल गोत्तम के सानिध्य में प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। पेंशनर उपशखा कनवास के अध्यक्ष बृजराज राठौर द्वारा व्यापार संघ अध्यक्ष का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। राठौर के द्वारा अपने उद्बोधन में प्याऊ अनवरत सेवा जारी रहेंगी। पेंशनर समाज के सचिव गोविन्द राठौर ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी उपस्थित सामाजिक कार्यों मे जुडने एवं तन मन से कार्यक्रमो जुडने को प्रेरित किया गया। इस दौरान पेंशनर समाज कनवास के तेजपाल सुमन,जगदीश प्रसाद वैष्णव,भवानी शंकर,मोहनसिंह,मांगीलाल सुम, हरिमोहन पांचाल,रामनवमी मेला अध्यक्ष मनोज आचार्य एवं व्यापार संघ कोषाध्यक्ष कपिल राठौर,अंकित राठौर, गोविन्द गोचर, श्यामसुन्दर नामा आदि मोजूद रहे।