कनवास. कस्बे में चल रहे चोदह दिवसीय रामनवमी मेले में बुधवार रात्रि को एक शाम खाटू वाले के नाम खाटूश्याम की भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक शर्मा(चैनल पार्टनर हीरा नंदनी ग्रुप मुंबई), विशिष्ठ अतिथि विकास नेता लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, विशाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, मधुसूदन सोनी रहे। अतिथियों द्वारा खाटूश्याम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष आचार्य एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला, साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही भजन गायिका आकृति मिश्रा भी माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर दरबार सेवा श्री श्याम परिवार रामगंज मंडी द्वारा स्टेज पर खाटूश्याम की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में आए भजन गायिका ने गाए ” कीर्तन की हे रात बाबा आज तुम्हे आना है, झूठी दुनिया से मन को हटाए ले, राम आयेंगे आयेंगे राम आए आयेंगे, राम जी की निकली सवारी, मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे मेरे खाटू श्याम बाबा हमेशा मेरे साथ रहे ” समेत अनेक गाए खाटूश्याम के भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चला। इस अवसर पर लोकेश सोनी, भूपेंद्र सुमन, दुर्गाशंकर सुमन, गिरिजा नन्दन गौतम, गिरधारी जादौन, अशोक पोटर, प्रेमचंद नागर, गोविंद प्रजापति, बृजेश राठौर, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी समेत समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवल मीणा ने किया।