कनवास. क्षेत्र के कहीं गांवो में कांग्रेस से कोटा बूंदी लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल 8अप्रैल को जनसंपर्क व आमसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कनवास में मोरूकला दरा में 8बजे, जालिमपुरा गांव में 8:30 बजे, आवा में 9बजे, खजूरना में 9:45बजे,सावनभादों में 10:30बजे,झालरी में 11बजे,हिंगोनिया में 11:30बजे,कनवास में 12बजे,बास्याहेड़ी में 12:45बजे, धुलेट व दांता में 1:15बजे, लोढाहेडा ने 1:45बजे, मामोर में 2:30बजे सहित अन्य गांवों में लोकसभा प्रत्याशी गुंजल जनसंपर्क करेंगे।