कनवास. उपखण्ड क्षेत्र की देवलीमांजी पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ सटटा पर्ची काटते आरोपी शुभम वैष्णव को पालाहेडा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा उपकरण व सट्टा रकम 2370 रूपये भी बरामद किए है। कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना में चलाये गये विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने यात्री प्रतिक्षालय के पास पालाहेडा तिराहा से जुआ सटटा की पर्ची काटते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टा उपकरण व 2370 रूपये बरमाद करने में सफलता प्राप्त की है।