Wednesday, October 15, 2025
Home Blog Page 2

चौपहिया वाहन का टायर महिला के सिर पर निकलने से मौके पर हुई मौत

Kanwas News/कनवास. कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर शनिवार को शाम 6 बजे करीब कनवास थाना क्षेत्र के दरा की नाल में पीर बाबा की दरगाह के समीप एक बाइक सवार के पीछे से चौपहिया वाहन की भिंडत होने पर पीछे बैठी महिला गिर गई और पीछे से आ रहे दूसरे चौपहिया वाहन का टायर महिला के सिर पर निकलने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक आगे गिरकर घायल हो गया। एएसआई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि नितेश पत्नी बिमला उम्र 40 साल निवासी चेचट अपने ससुराल कमोलर से दोनों पति पत्नी बाइक पर सवार होकर अपने गांव चेचट जा रहे थे, कि दरा झालावाड़ मुख्य सड़क मार्ग पर दरा की नाल में स्थित पीर बाबा की दरगाह के समीप बाइक सवार के पीछे जा रहे चौपहिया वाहन की भिंडत होने पर महिला पीछे गिर गई जैसे ही महिला गिरी उसके पीछे आ रहे चौपहिया वाहन का टायर सिर पर होकर गुजरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई व बाइक सवार आगे जाकर गिरने से घायल हो गया, जिन्हें 108 एम्बुलेंस उठाकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां पर चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना में ट्रक को राउंड अप कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।

आवाँ पंचायत में जनसुनवाई व रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र की ग्राम पंचायत आवाँ मे जनसुनवाई व रात्री चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय ज‌नप्रतिनिधी कार्मिक सहित ग्रामीण उपास्थित रहे। स्थानिय समस्याओं के परिवाद प्राप्त हुए, जिनको सम्बन्धित विभागो को प्रेषित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम मीणा ने सरकारी योजनाओ का सभी को लाभ मिले, सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करे, मौसमी बिमारियों से बचाव व रोकथाम हेतु आमजन को सतर्कता व चिकित्सा विभाग को निदान हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आमजन बीमा करने के लिए बैंक कार्मिको से बिमित व्यक्तियो की जानकारी ली गई। क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु ग्राम विकास अधिकारी दिपक राठोर व पटवारी अश्वनी मालव को निर्देश दिए साथ ही फसल खराबे की जानकारी ली गई। खराब सडक पुलिया रपट आदि को चिन्हित किया गया। इस दौरान तहसीलदार गजेन्द्र कुमार शर्मा,कानूनगो मीठालाल मीणा,मनोज राठोर,बाबुलाल नागर, नारायण नागर , मुकेश कद्दावा,अशोक सोहल्या, पूर्व सरपंच रामकिशन नायक, प्रशासक छायना बाई, प्रियंका श्रृंगी व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।

कनवास क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट का किया वितरण

Kanwas News/कनवास. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के तहत कनवास भाजपा मंडल में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से अभियान संचालित किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि सुपोषित मां अभियान के तहत् ग्राम पंचायत मोरु कलां, कनवास, हिंगोनिया, जालिमपुरा, बांस्याहेड़ी, दांता, धूलेट, लोड़ाहेड़ा, मामोर में महिलाओं को पोषण किट का वितरण किए गए हैं। किट में गेहूं मक्का बाजरे का आटा, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल, मोगर, गुड, मूंगफली सहित कई प्रकार की खाद्य सामग्री है। जो गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह दी जाती है। इस दौरान कौशल सोनी, हरिमोहन शर्मा, नरेन्द्र मोहन गौतम, पूर्व सरपंच नरोत्तम शर्मा, पूर्व पञ्चायत समिति सदस्य कुंजबिहारी रेगर, कालूलाल चौधरी, सरपंच बृजमोहन मेहता, रामकल्याण बंजारा, रमेश माहेश्वरी, मदन लाल मेहता, लोकेश सोनी, हेमराज चौहान, राजेंद्र नागर, अवतार बंजारा, मदन बंजारा, धनराज योगी, रामचरण जांगिड, नरेंद्र सिंह, राजू पंडित, महेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, सुरेश, सुमन नागर, प्रदीप गौतम, दिनेश चौधरी, लक्ष्मीचंद नागर, हरीश चौधरी, मनोज शर्मा, नरेंद्र नागर, कैलाश राठौर, नरेंद्र नागर, संजय नथिया, मोती लाल भील, राकेश शर्मा, दुर्गाशंकर सुमन, अर्जुन अबिद, रमेश गुर्जर, राजेंद्र नागर, नरेंद्र पोटर, हेमंत चौधरी, रवि मेहता, रोहित सिंह चारण, बंटी भील, भरत बंजारा, मारुतिनंदन शर्मा उपस्थित रहे।

सांगोद व कनवास उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन, समस्या के निस्तारण के निर्देश

Kanwas News/कनवास. सांगोद एवं कनवास उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सुना, साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सांगोद एवं कनवास उपखंड मुख्यालय पर आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को प्रातः 11बजे से उपखंड स्तर पर आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया। कनवास उपखंड पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अनुपस्थिति में एसडीएम रामावतार मीना ने कनवास में जनसुनवाई की अध्यक्षता की। साथ ही सांगोद उपखंड पर एसडीएम सपना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रसद विभाग गिरदावरी अतिक्रमण एवं अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे को लेकर तमाम मामले सामने आए हैं, वहीं जनसुनवाई अधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए, साथ ही कई अन्य मामले को लेकर भी निर्देश दिए। फसल खराबी के सर्वे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास जारी। इस दौरान संबंधित विभाग के कहीं अधिकारी मौजूद रहें।

आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत,ग्रामीणों के लिए अंतिम संस्कार करना बना चुनौतीपूर्ण

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के ग्राम काल्याखेड़ी में शुक्रवार प्रातः 9बजे खेत पर काम कर रहे किसान अशोक मीणा (38) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा मृतक को तुरंत कनवास सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतक अशोक मीणा के पांच बेटियां और पत्नी है। वहीं मां कैलाश बाई पहले से बीमार है।परिवार की आजीविका मात्र चार बीघा जमीन पर निर्भर है। अशोक ही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

चुनौती भरा बना अंतिम संस्कार- ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शमशान घाट तक कोई समुचित रास्ता नहीं है। पानी और कीचड़ से भरे अतिक्रमणग्रस्त रास्ते से होकर शव ले जाना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। अंतिम संस्कार करने जाते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई- ग्रामीण राकेश मीणा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को ज्ञापन दिए गए। परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। कवि प्रदीप मीणा ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में रास्ता नहीं बना तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ताकि कठिन समय में परिवार को राहत मिल सके।

रामकल्याण बंजारा, प्रशासक, ग्राम पंचायत बांस्याहेड़ी- काल्याखेडी के लिए नए शमशान का प्रस्ताव पास कर रखा है। अभी जो शमशान है वह खाते की जगह में होने की वजह से वहां कुछ नहीं हो सकता। लेकिन दूसरी जगह गांव के पास ही जगह चिन्हित कर रखी है। बहुत जल्दी नया शमशान घाट बनाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।

 

कनवास क्षेत्र व कस्बे में जलभराव स्थलों का ऊर्जा मंत्री नागर ने किया दौरा, मुआवज देने के दिए निर्देश

Kanwas News/कनवास. क्षैत्र व कस्बे में बाढ़ प्रभावित गावों का ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को दौरा किया। साथ में मौजूद अधिकारियों को तुरंत राहत दिए जाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री नागर ने कनवास कस्बे में जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया। जिसमें मुख्य बाजार, पंचायत भवन के सामने, इंदिरा कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर जल भराव की स्थिति को देखा। वहीं कोलाना, कोलानी, गुंजारा, मोरू खुर्द समेत अन्य गांव में भी गए। जहां पर खेतों में भरे हुए पानी, उखड़ी हुई सड़कों और टूटे हुए घरों की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री नागर ने जिला कलेक्टर से बात कर क्षेत्र में हुए नुकसान का तुरंत सर्वे कराकर उचित मुआवजा और सहायता राशि देने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम और तहसीलदार को फसल खराबे की गिरदावरी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। ऊर्जा मंत्री नागर के निर्देश पर कोलाना की क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कर दिया गया है। जिसे मंत्री नागर ने जाकर देखा। वहां गिट्टी डालकर सड़क पर सुचारू आवागमन शुरू कर दिया गया है।

बारिश के चलते तेज बहाव से कोलाना गांव की पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, रास्ता बंद

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में पिछले दिनों से रिमझिम बारिश व तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जालिमपुरा पंचायत में आसपास के गांवों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई। तो वहीं कोलाना की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। कहीं जगहों पर आमजन को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के दौरान जालिमपुरा के कोलाना गांव की पुलिया पर अरु नदी का तेज बहाव पानी आने से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण कनवास को जोड़ने वाली संपर्क सड़क से आना जाना बंद हो चुका है। पुलिया की हालात ऐसी है बारिश के चलते अरु नदी का तेज बहाव से पानी पुलिया को पार करते हुए निकला तो बड़े बड़े गड्ढे हो गए और डामर, गिट्टी, रेत को साथ ले गया। वहीं बताया कि पुलिया से ना तो बाइक निकल सकती है और ना ही चारपहिया वाहन जिससे आवागम भी बंद हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए पुलिया की जल्द ही मरम्मत करवाकर आमजन को राहत दी जाए।

कनवास के सुभाष सर्किल पर पानी भरने से मुख्य बाजार में जलमग्न,दुकानों के अंदर पानी

Kanwas News/कनवास. कनवास कस्बे में मंगलवार को दोपहर बाद से हो रही रिमझिम बारिश के बाद बुधवार देर रात्रि तक चली बारिश से कस्बे में सुभाष सर्किल हाट चौक मुख्य बाज़ार में पानी आने से जलमग्न हो गया। दुकानों के अंदर करीब एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। वहीं चढ़ाव के दौरान कुछ ही देर में दुकानों के अंदर पानी घुस गया। वहीं चढ़ाव जारी है।

बुधवार सुबह 6बजे करीब
6.21 बजे
खेतों में भी भरा पानी
7.43 बजे पानी का उतराव

आगे की अपडेट देखते रहे-

वार्ड 7 में पानी भराव की समस्या, राहगीर कीचड़ से निकलने को मजबुर

Kanwas News/कनवास. कस्बे के वार्ड 7 में मुख्य आम रस्ते पर पानी भराव होने से कीचड़ मच जाता है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। वार्ड वासियों ने बताया, यह रास्ता कस्बे के कहीं मार्गों को जोड़ता है इस रास्ते से धुलेट रोड़ व मंदिर,स्कूल, बैंक व बाईपास होने के कारण राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। इन दिनों बारिश के चलते रास्ते पर पानी भराव की समस्या होने के कारण यहां कीचड़ मच जाता है जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है। पंचायत द्वारा समय पर नालियों की साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करवाने के कारण बारिश होने के बाद पानी भराव होकर कीचड़ मचा रहता है। वहीं गंदगी और पानीभराव रहने से कीचड़ में जहरीले कीड़ों के काटने का डर व डेंगू,मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। कहीं बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती, वहीं, वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।

ग्राम विकास अधिकारी,कविता नागर-वार्ड 7 में नाली की साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था कर राजगीरों को राहत पहुंचाई जाएगी” 

चावल के भूसे की बोरियों के आढ में छिपाकर ले जा रहे 382अवैध शराब की पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए ट्रक के साथ पंजाब निर्मित 382 पेटीयां जिसकी कीमत लगभग 50लाख रुपए के साथ दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया, कनवास थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रान्ड के अंग्रेजी शराब की 382 पेटीयो के साथ 2 शराब तस्कर धर्मेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश जुलाया उम्र 44 साल निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली व नरेन्द्र पुत्र जगप्रिय जाट उम्र 31 साल निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफतार करने में व घटना में एक ट्रक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

टीम की कार्यवाही- थानाधिकारी श्यामाराम के नेतृत्व विशेष टीम का गठन कर और कार्ययोजना बनाकर नाकाबंदी कर एक ट्रक को चेक किया जिसमे चावलो के भुसे से भरी बोरीयो की आढ में छिपाकर विभिन्न ब्राण्ड की 382 पेटी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया।