Kanwas News/कनवास. कनवास कस्बे में मंगलवार को दोपहर बाद से हो रही रिमझिम बारिश के बाद बुधवार देर रात्रि तक चली बारिश से कस्बे में सुभाष सर्किल हाट चौक मुख्य बाज़ार में पानी आने से जलमग्न हो गया। दुकानों के अंदर करीब एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। वहीं चढ़ाव के दौरान कुछ ही देर में दुकानों के अंदर पानी घुस गया। वहीं चढ़ाव जारी है।




आगे की अपडेट देखते रहे-