Kanwas News/कनवास. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के तहत कनवास भाजपा मंडल में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से अभियान संचालित किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि सुपोषित मां अभियान के तहत् ग्राम पंचायत मोरु कलां, कनवास, हिंगोनिया, जालिमपुरा, बांस्याहेड़ी, दांता, धूलेट, लोड़ाहेड़ा, मामोर में महिलाओं को पोषण किट का वितरण किए गए हैं। किट में गेहूं मक्का बाजरे का आटा, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल, मोगर, गुड, मूंगफली सहित कई प्रकार की खाद्य सामग्री है। जो गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह दी जाती है। इस दौरान कौशल सोनी, हरिमोहन शर्मा, नरेन्द्र मोहन गौतम, पूर्व सरपंच नरोत्तम शर्मा, पूर्व पञ्चायत समिति सदस्य कुंजबिहारी रेगर, कालूलाल चौधरी, सरपंच बृजमोहन मेहता, रामकल्याण बंजारा, रमेश माहेश्वरी, मदन लाल मेहता, लोकेश सोनी, हेमराज चौहान, राजेंद्र नागर, अवतार बंजारा, मदन बंजारा, धनराज योगी, रामचरण जांगिड, नरेंद्र सिंह, राजू पंडित, महेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, सुरेश, सुमन नागर, प्रदीप गौतम, दिनेश चौधरी, लक्ष्मीचंद नागर, हरीश चौधरी, मनोज शर्मा, नरेंद्र नागर, कैलाश राठौर, नरेंद्र नागर, संजय नथिया, मोती लाल भील, राकेश शर्मा, दुर्गाशंकर सुमन, अर्जुन अबिद, रमेश गुर्जर, राजेंद्र नागर, नरेंद्र पोटर, हेमंत चौधरी, रवि मेहता, रोहित सिंह चारण, बंटी भील, भरत बंजारा, मारुतिनंदन शर्मा उपस्थित रहे।