Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में पिछले दिनों से रिमझिम बारिश व तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जालिमपुरा पंचायत में आसपास के गांवों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई। तो वहीं कोलाना की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। कहीं जगहों पर आमजन को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बारिश के दौरान जालिमपुरा के कोलाना गांव की पुलिया पर अरु नदी का तेज बहाव पानी आने से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण कनवास को जोड़ने वाली संपर्क सड़क से आना जाना बंद हो चुका है। पुलिया की हालात ऐसी है बारिश के चलते अरु नदी का तेज बहाव से पानी पुलिया को पार करते हुए निकला तो बड़े बड़े गड्ढे हो गए और डामर, गिट्टी, रेत को साथ ले गया। वहीं बताया कि पुलिया से ना तो बाइक निकल सकती है और ना ही चारपहिया वाहन जिससे आवागम भी बंद हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए पुलिया की जल्द ही मरम्मत करवाकर आमजन को राहत दी जाए।