Kanwas News/कनवास. सांगोद एवं कनवास उपखंड कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सुना, साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सांगोद एवं कनवास उपखंड मुख्यालय पर आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को प्रातः 11बजे से उपखंड स्तर पर आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया। कनवास उपखंड पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अनुपस्थिति में एसडीएम रामावतार मीना ने कनवास में जनसुनवाई की अध्यक्षता की। साथ ही सांगोद उपखंड पर एसडीएम सपना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। रसद विभाग गिरदावरी अतिक्रमण एवं अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे को लेकर तमाम मामले सामने आए हैं, वहीं जनसुनवाई अधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए, साथ ही कई अन्य मामले को लेकर भी निर्देश दिए। फसल खराबी के सर्वे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास जारी। इस दौरान संबंधित विभाग के कहीं अधिकारी मौजूद रहें।