Kanwas News/कनवास. क्षेत्र की ग्राम पंचायत आवाँ मे जनसुनवाई व रात्री चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय जनप्रतिनिधी कार्मिक सहित ग्रामीण उपास्थित रहे। स्थानिय समस्याओं के परिवाद प्राप्त हुए, जिनको सम्बन्धित विभागो को प्रेषित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम मीणा ने सरकारी योजनाओ का सभी को लाभ मिले, सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करे, मौसमी बिमारियों से बचाव व रोकथाम हेतु आमजन को सतर्कता व चिकित्सा विभाग को निदान हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।आमजन बीमा करने के लिए बैंक कार्मिको से बिमित व्यक्तियो की जानकारी ली गई। क्षतिग्रस्त मकानों की रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु ग्राम विकास अधिकारी दिपक राठोर व पटवारी अश्वनी मालव को निर्देश दिए साथ ही फसल खराबे की जानकारी ली गई। खराब सडक पुलिया रपट आदि को चिन्हित किया गया। इस दौरान तहसीलदार गजेन्द्र कुमार शर्मा,कानूनगो मीठालाल मीणा,मनोज राठोर,बाबुलाल नागर, नारायण नागर , मुकेश कद्दावा,अशोक सोहल्या, पूर्व सरपंच रामकिशन नायक, प्रशासक छायना बाई, प्रियंका श्रृंगी व ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।