Kanwas News/कनवास. कस्बे के वार्ड 7 में मुख्य आम रस्ते पर पानी भराव होने से कीचड़ मच जाता है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। वार्ड वासियों ने बताया, यह रास्ता कस्बे के कहीं मार्गों को जोड़ता है इस रास्ते से धुलेट रोड़ व मंदिर,स्कूल, बैंक व बाईपास होने के कारण राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। इन दिनों बारिश के चलते रास्ते पर पानी भराव की समस्या होने के कारण यहां कीचड़ मच जाता है जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है। पंचायत द्वारा समय पर नालियों की साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करवाने के कारण बारिश होने के बाद पानी भराव होकर कीचड़ मचा रहता है। वहीं गंदगी और पानीभराव रहने से कीचड़ में जहरीले कीड़ों के काटने का डर व डेंगू,मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। कहीं बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती, वहीं, वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
ग्राम विकास अधिकारी,कविता नागर- “वार्ड 7 में नाली की साफ सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था कर राजगीरों को राहत पहुंचाई जाएगी”