Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए ट्रक के साथ पंजाब निर्मित 382 पेटीयां जिसकी कीमत लगभग 50लाख रुपए के साथ दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया, कनवास थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रान्ड के अंग्रेजी शराब की 382 पेटीयो के साथ 2 शराब तस्कर धर्मेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश जुलाया उम्र 44 साल निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली व नरेन्द्र पुत्र जगप्रिय जाट उम्र 31 साल निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफतार करने में व घटना में एक ट्रक को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
टीम की कार्यवाही- थानाधिकारी श्यामाराम के नेतृत्व विशेष टीम का गठन कर और कार्ययोजना बनाकर नाकाबंदी कर एक ट्रक को चेक किया जिसमे चावलो के भुसे से भरी बोरीयो की आढ में छिपाकर विभिन्न ब्राण्ड की 382 पेटी पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ा गया।