Wednesday, October 15, 2025
Home Blog Page 30

ढाबे पर खड़ा ट्रक ले उड़ा चोर,पुलिस ने ट्रक सहित चोर को पकड़ा

कनवास. थाना पुलिस द्वारा दरा स्टेशन से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि 18 मई को ट्रक मालिक अक्षय जैन पुत्र अरुण जैन (42) निवासी तलवंडी कोटा ने कनवास थाने में रिपोर्ट पेश कि गई थी जिसमे बताया की मेरा ट्रक 14 चक्का RJ20GB5150 दरा स्टेशन पर मुकन्दरा ढाबे पर खड़ा था,जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। ट्रक की चाबी ट्रक में ही लगी हुई थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर आस-पास के C.C.T.V. फुटेज चैक किये, तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन कर ट्रक को बरामद करते हुऐ, मुल्जिम मनोज पुत्र शंकरलाल केवट (31) निवासी खेडिया थाना चेचट जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही को गम्भीरता से देखते हुऐ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के सुपरविजन व श्यामाराम थानाधिकारी कनवास के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। इलेक्ट्रोनिक संसाधनो एवं मुखबिरों से आसूचना संकलन कर चोर मनोज के कब्जे से चोरी किए गये, 14 चक्का ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

उजाड़ नदी में गंदगी से बदबू मार रहा पानी, नगरवासियों ने पानी छोड़ने को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोटा/सांगोद. नगर एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांगोद उजाड़ नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कोटा के नाम उपखंड अधिकारी सांगोद को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक भरत सिंह को भी इस बारे में सूचना दी गई है उन्होंने भी उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। सांगोद में उजाड़ नदी का पानी पूरी तरह से सड़ गया है और बदबू मार रहा है नदी में पानी सड़ने से मछलियां भी मरकर पानी में तैर रही है। और पुलिया के आसपास कचरा इकट्ठा होकर दलदल बन गया है जिसमें आए दिन जानवर गिर कर मर रहे हैं। पिछले शनिवार को भी एक गोवंश दलदल में गिरकर फंस गया था जिसे जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकाला। नदी में पशुधन भी पानी पीने के लिए आता है और सड़ा हुआ पानी पीने से पशुधन भी बीमार पड़ रहा है। नदी में स्थानीय लोग नहाने के लिए भी आते हैं लेकिन गंदे पानी से लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है। नदी के किनारे कई धार्मिक स्थल भी है जहां पर लोग स्नान करके मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पानी लेते हैं लेकिन नदी का पानी सड़ा हुआ होने से उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। नदी के किनारे आसपास चारों ओर बदबू फेली हुई है जिससे बीमारियों के फेलने की भी आशंका है। अतः ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही उजाड़ नदी में आगे से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए जिससे नदी का पानी शुद्ध हो सके और इन सारी समस्याओं से मुक्ति मिल सके।

YouTube पर विडियों देखने के लिए करे यहां क्लिक:- 

12वीं कक्षा के परिणाम में वसुधा स्कूल की नेहा ने किया टॉप… देखें लिस्ट

कनवास. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के आर्ट्स,विज्ञान व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं कस्बे के वसुधा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा गौतम ने 94.40% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है एवं निकिता नागर ने 92% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संस्थान निदेशक रघुकुल नंदन गौतम ने बताया की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सोमवार को जारी 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा नेहा गौतम पुत्री प्रदीप गौतम ने 94.40% अंकों के साथ क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, साथ ही विद्यालय की छात्रा निकिता नगर ने 92% प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, शिवानी नागर में 89.80% अंकों के साथ तृतीय स्थान एवं अमित राठौर ने 88% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की 6 छात्राओं का 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। वसुधा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनवास के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज वर्मा एवं स्टाफ के अध्यापक साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवास की विद्यार्थी दीपशिखा जंगम पुत्री रामेश्वर जंगम ने विज्ञान वर्ग में 93.80प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवास की विद्यार्थी अनादि गौतम पुत्री गिरजानंदन गौतम ने विज्ञान वर्ग में 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 
12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित, वेदांश स्टडी सेंटर के संचालक हरीश शर्मा ने बताया की अंग्रेजी विषय में नेहा गौतम ने 94,निकिता नागर ने 91,मानवेंद्र 84, शिवानी 84, विशाल 81, ओमकार 81, राधिका 80, गोविंद 79, सिद्धार्थ 72, बृजबिहारी 71, नंदलाल 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ ही 60प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 6विद्यार्थी व 50 अंक प्राप्त करने वाले 2विद्यार्थी रहे।

कनवास-दरा रोड़ पर रेती से भरा ट्रेलर पलटा, घुमाव पर चालक का बिगड़ा संतुलन

क्षेत्र/कनवास. किशोर सागर हनुमान मंदिर के पास घुमाव पर बजरी से भरा ट्रेलर पलटा। हादसे में ड्राइवर और कलासी बाल-बाल बचे। जानकारी के अनुसार घटना तड़के करीब 6 बजे की बताई जारी है जिसमे ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी। ट्रेलर दरा की ओर से आ रहा था और खनुपर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान किशोर सागर हनुमान मंदिर के पास घुमाव होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर रोड पर पलटी मार गया। जिससे बजरी सड़क पर फेल गई। गनीमत रही की हादसे के समय कोई वाहन आगे पीछे नहीं था और समय रहते हुए चालक और कलासी भी कूद गए। ट्रेलर रोड़ पर पलटने से यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा जिससे वाहन साइड से होकर निकल गए। ट्रेलर मलिक के आने के बाद ट्रेलर को सीधा करवाया जाएगा। घटना की जानकारी अभी किसी ने नहीं दी है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

1किलों 208ग्राम अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कनवास पुलिस ने की कार्यवाही

कनवास. पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 किलो 208 ग्राम अवैध गांजा मय एक स्कुटी जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही करते हुऐ 01 किलो 208 ग्राम गांजा मय एक स्कुटी के साथ भीमराज को गिरफतार किया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के सुपर विजन व श्यामाराम थानाधिकारी थाना कनवास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कनवास-आवां रोड खेल मैदान के सामने, माधोपुर में नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुल्जिम भीमराज पुत्र रामगोपाल मीणा उम्र 42 साल निवासी गलाना थाना कैथून जिला कोटा को 01 किलो 208 ग्राम गांजा का एक स्कुटी से परिवहन करते हुये को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के दौरान विशेष भूमिका सुमेर सिंह की रही। इस दौरान महिपाल,मुकुट बिहारी,विजयपाल आदि मोजूद रहे।

सावधान! चार्जिंग पर लगे मोबाईल में हुआ अचानक धमाका,एक किशोर घायल

कनवास. क्षेत्र के मांदलियाहेड़ी गांव में सुबह मोबाइल को चार्ज करते समय बेट्री में विस्फोट होने के कारण एक चौदह वर्षीय किशोर घायल हो गया। उसके हाथ पंजा व पेट में घाव हो गए। मांदलियाहेड़ी गांव निवासी विजय (14) पुत्र महेन्द्र नायक ने मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाया तो तभी बेट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे विजय के हाथ का पंजा व पेट में घाव हो गया। जैसे ही घर में धमाका हुआ बालक की मां दौड़कर मौके पर पहुंची और चिल्लाने लगी तो आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल विजय को कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर किया गया।

घायल बालक खुद पहुंचा अस्पताल- घायल बालक विजय के एक हाथ की चारों अंगुलियां गंभीर घायल होने के बाद बालक ने टावल से अपने हाथ को ढककर माता के साथ स्वयं बाइक पर सवार होकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया और चिकित्सक को दिखाया।

सांगोद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित,स्थानीय विधायक के इशारों पर प्रशासनिक अधिकारी

Kanwas News/सांगोद. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रिवर फ्रंट सांगोद पर कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भरत सिंह कुंदनपुर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूजा सिंह ने की। बैठक में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक द्वेषता से वर्तमान क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर प्रशासन द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाही पर रोक लगाने एवं अवैध खनन रोकने को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद में कोटा पहुकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। रिवर फ्रंट पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि वर्तमान क्षेत्रिय विधायक के इशारे पर राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता पर प्रशासन के द्वारा दमनात्मक कार्यवाही करवाई जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजन को प्रताड़ित किया जा रहा है और क्षेत्र में जगह-जगह अवैध खनन हो रहा है। अवैध खनन कर्ताओं को भी प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा कुंदनपुर में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। पूर्व में कांग्रेस शासन में भी वर्तमान विधायक हीरालाल नागर द्वारा कुंदनपुर में मोहर्रम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया था। राजनीतिक कारणों से ग्राम दीगोद एवं ग्राम हरिपुरा में नरेगा के अंतर्गत बनाए जा रहे रास्ते में प्रशासन द्वारा भेदभाव कर भाजपा कार्यकर्ताओं के कब्जे की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं करवा कर दूसरे खातेदारों की जमीन में रास्ता बनाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। ग्राम श्यामपुरा में भी विधायक के करीबी व्यक्तियों द्वारा खुलेआम जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है। आम जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर जब थाने में जाते हैं तो पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जोर देने पर दिखावे की रिपोर्ट दर्ज कर लेते हैं। वहीं बपावर कला में कांग्रेस शासन में सिंह के द्वारा प्रशासन के मार्फत 500 बीघा जमीन चारागाह की अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई थी जिसमें से करीब 200 बीघा जमीन पर पुनः भाजपा कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया है।

सांगोद विधानसभा क्षेत्र के बपावर-
बपावर में सरकारी अस्पताल के लिए कांग्रेस शासन में स्वीकृत करवाए गए 5 करोड़ 30 लाख रुपए से अस्पताल निर्माण के लिए पट्टा जारी करने के बावजूद भी राजनीतिक हस्तक्षेप से निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। कई जगह वर्तमान क्षेत्रीय विधायक के दबाव से न्यायालय से निर्णय हो जाने के बाद एवं तीन तहसीलदार स्तर के अधिकारियों से पांच बार पेमाईश हो जाने के बाद भी जिला कलेक्टर द्वारा न्यायालय के निर्णय के विपरीत वर्तमान विधायक के दबाव में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत पैमाइश करने का दबाव बनाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से भी किसान एवं आम जनता त्रस्त है।

सांगोद विधानसभा क्षेत्र का कनवास-
कनवास पीतामपुरा गिट्टी क्रेशर पर बिजली विभाग का ₹4 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है जो बिजली विभाग अभी तक भी वसूल नहीं कर पाया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रताड़ित होने पर संबंधित थाना अधिकारी को अपराध के संबंध में कार्यवाही करने के लिए कहने पर कन्हैया लाल हत्याकांड उदयपुर की घटना के बारे में बताकर कार्यवाही बाबत धमकाया जाता है और एक तरफा कार्यवाही की जाती है। इस बारे में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को कोटा में ज्ञापन दिया गया है और ज्ञापन के माध्यम से शासन को आगाह किया है कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कार्यवाही करें व राजनीतिक द्वेषता से किसी भी कांग्रेस जन व आमजन को पीड़ित नहीं करें अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगोद के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में यह रहे मौजूद-
बैठक में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशल पाल, नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, देवराज सिंह, सरपंच रविंद्र गुप्ता,नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद,पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश मंगल,वक्फ बोर्ड सदर मुश्ताक भाई, एनएसयूआई अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा,कनवास नगर अध्यक्ष महावीर पारेता, पंचायत समिति सदस्य रविंद्र सुमन,पार्षद अलका गुप्ता,शबनम शेरवानी, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, शिक्षक नेता ईश्वर सिंह, नगर उपाध्यक्ष हरीश चतुर्वेदी,देवीलाल बैरवा,गजेंद्र सिंह, उपसरपंच सुनील नागर,कृष्ण मुरारी सेन, नगर अध्यक्ष जयसिंह मीणा, अशरफ पठान, मास्टर महमूद, दिग्विजय सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीणा, मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी, पार्षद विपिन नंदवाना,पार्षद निरंजन जैन, पूर्व पार्षद बृजमोहन रेगर,युसूफ अली इकबाल सिंगी, अर्जुन मीणा,पूर्व सरपंच रामप्रसाद नागर ,सहकारी अध्यक्ष ललतेश शर्मा,मदन मोहन मीणा,राजेंद्र चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कनवास के पूर्व एसडीएम डागा ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस

कनवास. कस्बे के पूर्व में रहे एसडीएम राजेश डागा ने भास्कर संवाददाता के पिता लालचंद जंगम की मृत्यु हो जाने पर उनके घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया तथा डागा ने मृतक के परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, पूर्व सरपंच पारस जैन, पूर्व सरपंच रामप्रसाद नागर, गिरिराज गुप्ता, नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी, पवन जैन, गिरधारी जादौन समेत ग्रामीण कई मौजूद रहे।

पंचायत समिति सांगोद में हुई जनसुनवाई,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मांग

सांगोद. नगर एवं मंडल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सांगोद में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर राजकीय काशीपुरी चिकित्सालय सांगोद में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग, अस्थि रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग एवं अस्पताल में अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने को लेकर चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सांगोद रामावतार मीणा को ज्ञापन सोंपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेंद्र गहलोत ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजकीय काशीपुरी चिकित्सालय सांगोद में वर्तमान में एक भी महिला चिकित्सक कार्यरत नहीं है जिससे महिला रोगियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्रसूति, स्त्री रोग एवं प्रसव संबंधी कार्य बाधित हो रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी देखने के लिए कोई महिला चिकित्सक यहां उपलब्ध नहीं है। जिससे प्रसव संबंधी आपातकाल परिस्थितियों में महिला रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और तुरंत महिला रोगी को लेकर कोटा जाना पड़ता है। जो यहां से 60 किलोमीटर दूर है जिससे गर्भवती महिलाओं की जान को खतरा भी बना रहता है। कुछ महीनों पूर्व तक यहां दो तीन महिला चिकित्सक कार्यरत थी लेकिन वर्तमान में एक भी नहीं है इलाके का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण देहात से भी बड़ी संख्या में यहां महिला रोगी एवं गर्भवती महिलाएं आती है लेकिन उनको भी यहां आकर निराशा हाथ लगती है। अतः ज्ञापन के माध्यम से राज्य के चिकित्सा मंत्री से मांग है कि यहां शीघ्र ही महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए जिससे महिला रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को अपनी परेशानी से निजात मिल सके। साथ ही अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति की जाए। इलाके का बड़ा अस्पताल होने के कारण छोटे-बड़े एक्सीडेंट के केस पहले यहीं पहुंचते हैं लेकिन हड्डी का डॉक्टर नहीं होने के कारण छोटे से छोटे फ्रैक्चर का इलाज भी यहां नहीं हो पाता है उसके लिए भी मरीज को तुरंत कोटा जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों में जाकर मोटी फीस खर्च करनी पड़ती है। साथ ही अस्पताल में एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने की भी मांग की पर्ची काउंटर एक ही होने से मरीजों की लंबी लाइन वहां पर लगती है जिससे गर्मी के मौसम में कई मरीज चक्कर खाकर गिर जाते हैं अतः एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर भी अस्पताल में खोलने की मांग की।

इस दौरान नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्तार भाई मंसूरी, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, नगर सचिव सिद्धार्थ मीणा, ब्रजराज मीणा, सरफराज अहमद, दौलत राम मेघवाल, बनवारी लाल मेघवाल, शौकत अंसारी, हुसैन शाह, पार्षद निरंजन जैन, किशोर मीणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद र

11 वर्षीय बालक घर में फांसी के फंदे से लटका, मौत

सांगोद. थाना क्षेत्र के ठीमली गांव से मजदूरी करने के लिए एक बालक के माता-पिता सीकर गए हुए थे। बालक अपने दादा-दादी के पास रह रहा था। 11 वर्षीय बालक ने अज्ञात कारणवश आत्महत्या कर ली। द्वितीय थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि बालक नीरज पुत्र राजेन्द्र बैरवा ने घर पर हो रहे टीनशेड के नीचे लगे लकड़ी के बलिंडे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस ने धारा 174 में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बालक नीरज 11 साल का है और ठीमली गांव में अपने दादा-दादी के पास रहकर कक्षा छठी में पढ़ता था। उसके माता-पिता मजदूरी करने के लिए सीकर गए हुए थे। अचानक बालक ने घर के अंदर हो रहे टिनशेड के बलिंडे के नीचे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जब परिजन घर आए तो उन्हें नीरज फांसी पर लटका मिला। बाद में उसे नीचे उतारा तथा सीएचसी सांगोद लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।