कनवास. क्षेत्र के मांदलियाहेड़ी गांव में सुबह मोबाइल को चार्ज करते समय बेट्री में विस्फोट होने के कारण एक चौदह वर्षीय किशोर घायल हो गया। उसके हाथ पंजा व पेट में घाव हो गए। मांदलियाहेड़ी गांव निवासी विजय (14) पुत्र महेन्द्र नायक ने मोबाइल चार्ज करने के लिए लगाया तो तभी बेट्री में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे विजय के हाथ का पंजा व पेट में घाव हो गया। जैसे ही घर में धमाका हुआ बालक की मां दौड़कर मौके पर पहुंची और चिल्लाने लगी तो आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल विजय को कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर किया गया।
घायल बालक खुद पहुंचा अस्पताल- घायल बालक विजय के एक हाथ की चारों अंगुलियां गंभीर घायल होने के बाद बालक ने टावल से अपने हाथ को ढककर माता के साथ स्वयं बाइक पर सवार होकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आया और चिकित्सक को दिखाया।