कोटा/सांगोद. नगर एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांगोद उजाड़ नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कोटा के नाम उपखंड अधिकारी सांगोद को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक भरत सिंह को भी इस बारे में सूचना दी गई है उन्होंने भी उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। सांगोद में उजाड़ नदी का पानी पूरी तरह से सड़ गया है और बदबू मार रहा है नदी में पानी सड़ने से मछलियां भी मरकर पानी में तैर रही है। और पुलिया के आसपास कचरा इकट्ठा होकर दलदल बन गया है जिसमें आए दिन जानवर गिर कर मर रहे हैं। पिछले शनिवार को भी एक गोवंश दलदल में गिरकर फंस गया था जिसे जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकाला। नदी में पशुधन भी पानी पीने के लिए आता है और सड़ा हुआ पानी पीने से पशुधन भी बीमार पड़ रहा है। नदी में स्थानीय लोग नहाने के लिए भी आते हैं लेकिन गंदे पानी से लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है। नदी के किनारे कई धार्मिक स्थल भी है जहां पर लोग स्नान करके मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पानी लेते हैं लेकिन नदी का पानी सड़ा हुआ होने से उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। नदी के किनारे आसपास चारों ओर बदबू फेली हुई है जिससे बीमारियों के फेलने की भी आशंका है। अतः ज्ञापन के माध्यम से शीघ्र ही उजाड़ नदी में आगे से पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए जिससे नदी का पानी शुद्ध हो सके और इन सारी समस्याओं से मुक्ति मिल सके।