कनवास. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के आर्ट्स,विज्ञान व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया गया। वहीं कस्बे के वसुधा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा गौतम ने 94.40% अंक प्राप्त कर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है एवं निकिता नागर ने 92% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संस्थान निदेशक रघुकुल नंदन गौतम ने बताया की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सोमवार को जारी 12वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में विद्यालय की छात्रा नेहा गौतम पुत्री प्रदीप गौतम ने 94.40% अंकों के साथ क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, साथ ही विद्यालय की छात्रा निकिता नगर ने 92% प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, शिवानी नागर में 89.80% अंकों के साथ तृतीय स्थान एवं अमित राठौर ने 88% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय की 6 छात्राओं का 75% से अधिक अंक प्राप्त करने पर गार्गी पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। वसुधा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनवास के विद्यार्थियों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज वर्मा एवं स्टाफ के अध्यापक साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


