Saturday, April 19, 2025

ढाबे पर खड़ा ट्रक ले उड़ा चोर,पुलिस ने ट्रक सहित चोर को पकड़ा

कनवास. थाना पुलिस द्वारा दरा स्टेशन से चोरी हुए ट्रक को बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि 18 मई को ट्रक मालिक अक्षय जैन पुत्र अरुण जैन (42) निवासी तलवंडी कोटा ने कनवास थाने में रिपोर्ट पेश कि गई थी जिसमे बताया की मेरा ट्रक 14 चक्का RJ20GB5150 दरा स्टेशन पर मुकन्दरा ढाबे पर खड़ा था,जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। ट्रक की चाबी ट्रक में ही लगी हुई थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर आस-पास के C.C.T.V. फुटेज चैक किये, तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन कर ट्रक को बरामद करते हुऐ, मुल्जिम मनोज पुत्र शंकरलाल केवट (31) निवासी खेडिया थाना चेचट जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही को गम्भीरता से देखते हुऐ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के सुपरविजन व श्यामाराम थानाधिकारी कनवास के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। इलेक्ट्रोनिक संसाधनो एवं मुखबिरों से आसूचना संकलन कर चोर मनोज के कब्जे से चोरी किए गये, 14 चक्का ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here