कनवास. पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 किलो 208 ग्राम अवैध गांजा मय एक स्कुटी जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही करते हुऐ 01 किलो 208 ग्राम गांजा मय एक स्कुटी के साथ भीमराज को गिरफतार किया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के सुपर विजन व श्यामाराम थानाधिकारी थाना कनवास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कनवास-आवां रोड खेल मैदान के सामने, माधोपुर में नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुल्जिम भीमराज पुत्र रामगोपाल मीणा उम्र 42 साल निवासी गलाना थाना कैथून जिला कोटा को 01 किलो 208 ग्राम गांजा का एक स्कुटी से परिवहन करते हुये को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की। कार्यवाही के दौरान विशेष भूमिका सुमेर सिंह की रही। इस दौरान महिपाल,मुकुट बिहारी,विजयपाल आदि मोजूद रहे।