Wednesday, October 15, 2025

पंचायत समिति सांगोद में हुई जनसुनवाई,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मांग

सांगोद. नगर एवं मंडल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति सांगोद में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर राजकीय काशीपुरी चिकित्सालय सांगोद में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग, अस्थि रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग एवं अस्पताल में अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने को लेकर चिकित्सा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सांगोद रामावतार मीणा को ज्ञापन सोंपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेंद्र गहलोत ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजकीय काशीपुरी चिकित्सालय सांगोद में वर्तमान में एक भी महिला चिकित्सक कार्यरत नहीं है जिससे महिला रोगियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्रसूति, स्त्री रोग एवं प्रसव संबंधी कार्य बाधित हो रहा है। गर्भवती महिलाओं को भी देखने के लिए कोई महिला चिकित्सक यहां उपलब्ध नहीं है। जिससे प्रसव संबंधी आपातकाल परिस्थितियों में महिला रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और तुरंत महिला रोगी को लेकर कोटा जाना पड़ता है। जो यहां से 60 किलोमीटर दूर है जिससे गर्भवती महिलाओं की जान को खतरा भी बना रहता है। कुछ महीनों पूर्व तक यहां दो तीन महिला चिकित्सक कार्यरत थी लेकिन वर्तमान में एक भी नहीं है इलाके का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण देहात से भी बड़ी संख्या में यहां महिला रोगी एवं गर्भवती महिलाएं आती है लेकिन उनको भी यहां आकर निराशा हाथ लगती है। अतः ज्ञापन के माध्यम से राज्य के चिकित्सा मंत्री से मांग है कि यहां शीघ्र ही महिला चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए जिससे महिला रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को अपनी परेशानी से निजात मिल सके। साथ ही अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ की भी नियुक्ति की जाए। इलाके का बड़ा अस्पताल होने के कारण छोटे-बड़े एक्सीडेंट के केस पहले यहीं पहुंचते हैं लेकिन हड्डी का डॉक्टर नहीं होने के कारण छोटे से छोटे फ्रैक्चर का इलाज भी यहां नहीं हो पाता है उसके लिए भी मरीज को तुरंत कोटा जाना पड़ता है या फिर निजी अस्पतालों में जाकर मोटी फीस खर्च करनी पड़ती है। साथ ही अस्पताल में एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने की भी मांग की पर्ची काउंटर एक ही होने से मरीजों की लंबी लाइन वहां पर लगती है जिससे गर्मी के मौसम में कई मरीज चक्कर खाकर गिर जाते हैं अतः एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर भी अस्पताल में खोलने की मांग की।

इस दौरान नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी सत्तार भाई मंसूरी, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, नगर सचिव सिद्धार्थ मीणा, ब्रजराज मीणा, सरफराज अहमद, दौलत राम मेघवाल, बनवारी लाल मेघवाल, शौकत अंसारी, हुसैन शाह, पार्षद निरंजन जैन, किशोर मीणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here