सांगोद. थाना क्षेत्र के ठीमली गांव से मजदूरी करने के लिए एक बालक के माता-पिता सीकर गए हुए थे। बालक अपने दादा-दादी के पास रह रहा था। 11 वर्षीय बालक ने अज्ञात कारणवश आत्महत्या कर ली। द्वितीय थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि बालक नीरज पुत्र राजेन्द्र बैरवा ने घर पर हो रहे टीनशेड के नीचे लगे लकड़ी के बलिंडे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस पर पुलिस ने धारा 174 में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बालक नीरज 11 साल का है और ठीमली गांव में अपने दादा-दादी के पास रहकर कक्षा छठी में पढ़ता था। उसके माता-पिता मजदूरी करने के लिए सीकर गए हुए थे। अचानक बालक ने घर के अंदर हो रहे टिनशेड के बलिंडे के नीचे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जब परिजन घर आए तो उन्हें नीरज फांसी पर लटका मिला। बाद में उसे नीचे उतारा तथा सीएचसी सांगोद लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।