Kanwas News/धुलेट. कस्बे में सभी संगठनों के युवाओं द्वारा पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर 26 लोगों को श्रध्दांजली के बाद युवाओं ने मोदी से अबतक के इतिहास की सबसे घातक कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए धुलेट पुलिस चौकी पहुँचे। वहा पर बजरंग दल के कार्यकर्ताऔ ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम धुलेट पुलिस चोकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व कार्यकर्ता श्रीराम चोक धुलेट मे एकत्रित हुए जहाँ से नारेबाजी करते हुए पुलिस चोकी पहुँचे। प्रदर्शन मे धुलेट बजरंग दल के कार्यकर्ता व धुलेट के युवा,ग्रामीण उपस्थित रहे।