Kanwas News/धुलेट. कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लंका के हनुमान मंदिर, तेजाजी महाराज मंदिर, प्राचीन राज बावड़ी, शमशान घाट की साफ सफाई नरेगा लेवर द्वारा बबुल, झाड़ियां को कटवाकर स्वच्छता से प्राचीन स्थलों को मुक्त करवाया गया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर सेन ने बताया कि धार्मिक स्थलों की सफाई करवा कर स्वच्छता का संदेश दिया है, धार्मिक स्थल समय-समय पर गंदगी से मुक्त होते रहेंगे तो जंगली, बंजर, होने का कारण नहीं बनेगा। धीरे-धीरे बावडी का पानी भी गंदा हो रहा है प्राचीन कुंड बावड़ियां मंदिर हमारी प्राचीन धरोहर है परंतु देखने के अभाव से यह गंदगी से अटी पड़ी हुई है जहां मंदिर भी पास में हैं। ग्रामीण दर्शन के लिए आते हैं तो गंदगियों को देखकर लोगों को निराश जनक होना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा धार्मिक स्थलों की समय-समय पर सफाई करवा कर स्थलों को स्वच्छ रखा जाएगा।