Kanwas News/सांगोद. नगर में नगर पालिका के डंपिंग यार्ड क्षेत्र में आवारा स्वानों द्वारा लगातार गोवंश पर किए जा रहे हमलों से आमजन व गोसेवकों में भारी रोष व्याप्त है। इस गंभीर समस्या को लेकर कृष्ण दरबार सेवा संस्थान से जुड़े गोसेवक नगर पालिका सांगोद पहुंचे और अधिशासी अधिकारी मनोज मालव को ज्ञापन सौंपा।
गोसेवकों ने ज्ञापन में डंपिंग यार्ड की चारदीवारी पर मजबूत पेंसिंग कराने एवं वहां स्थायी रूप से चौकीदार तैनात करने की मांग की। गोसेवकों का कहना है कि आए दिन आवारा स्वान गोवंश पर हमला कर रहे हैं, जिससे पशुओं की जान को खतरा बना हुआ है।
इस पर नगर पालिका ईओ मनोज मालव ने लिखित रूप में दो चौकीदार लगाने का आश्वासन दिया तथा शीघ्र ही डंपिंग यार्ड की पेंसिंग कराने की बात कही। साथ ही 17दिसंबर बुधवार को नगर पालिका कर्मचारियों एवं कृष्ण दरबार सेवा संस्थान के सदस्यों के सहयोग से डंपिंग यार्ड के आसपास घूम रहे घुमंतू गोवंश को नगर पालिका की गोशाला में भिजवाया गया।
गोसेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी पांच दिनों में समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो संस्थान के सदस्य डंपिंग यार्ड के मुख्य गेट पर ताला लगाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

