Saturday, December 27, 2025

विधानसभा क्षेत्र में हुआ विकास रथ यात्रा का शुभारंभ,ऊर्जा मंत्री ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

    चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों में से 73प्रतिशत पूरे किए- ऊर्जा मंत्री

Kanwas News/सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में रविवार को दरा से विकास रथ यात्रा का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक हीरालाल नागर ने किया। इस अवसर पर मंत्री नागर ने दरा, कनवास, दांता एवं धूलेट क्षेत्र में 12.47 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र के 73 प्रतिशत वायदों को पूरा कर दिया है। किसानों को अब 9 हजार रुपये की किसान सम्मान निधि मिल रही है तथा क्षेत्र में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सभी लंबित पेंडेंसी का निस्तारण कर दिया गया है।

मंत्री नागर ने कहा कि दरा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए इस कार्य को पंचायत से पीएचईडी को हस्तांतरित किया गया, जिसके तहत 90 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल खुदवाया गया है। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाया गया है और अब खेतों तक पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। रामसेतु जल योजना क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। हरिपुरा मांझी में प्रस्तावित डैम की डीपीआर तैयार हो चुकी है, जल्द ही इसके टेंडर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सवा सौ से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। सुपोषित मां अभियान केवल सांगोद विधानसभा क्षेत्र में ही संचालित किया जा रहा है, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर मोरू खुर्द के बाबूलाल को 5 लाख रुपये, काल्या की कुई में रतनलाल की गाय की मृत्यु पर 10 हजार रुपये, बालूहेड़ा के राजेन्द्र को 40 हजार रुपये तथा सावन भादौ के ओमप्रकाश को 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए गए।

जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि बीते दो वर्षों में हुए विकास कार्य ऐतिहासिक हैं, जो डबल इंजन सरकार की विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने कहा कि सरकार स्वयं जनता के बीच आकर दो साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर रही है, जो लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष ओम मेहता, नरेंद्र मोहन गौतम, पूर्व प्रधान नंदकिशोर मालव, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, पंचायत समिति सदस्य प्रमोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष धनराज मीना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गांव-गांव पहुंचा विकास रथ- विकास रथ यात्रा दरा से प्रारंभ होकर मोरू खुर्द, मांदलियाहेड़ी, जालिमपुरा, दूधियाखेड़ी, माधोपुर, कनवास, बांस्याहेड़ी, कांकरिया, दांता, नयागांव होते हुए धूलेट पहुंची। यात्रा के दौरान दो वर्षों में हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

12.47 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास–लोकार्पण- ऊर्जा मंत्री नागर ने 25-25 लाख रुपये की लागत से निर्मित लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति कनवास एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति भंडारण गोदाम का लोकार्पण किया। साथ ही 2 करोड़ रुपये की लागत से आवां चौराहे से धूलेट रोड पर अटल प्रगति पथ, 1.10 करोड़ रुपये से कनवास बाइपास से सिमलिया सड़क, 2.76 करोड़ रुपये से नयागांव–धूलेट–दांता सड़क, 2.87 करोड़ रुपये से धूलेट कुआं के माल से मंदारिया तक संपर्क सड़क निर्माण सहित कई अन्य सड़कों एवं पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here