Kanwas News/धुलेट. कस्बे में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दौरे पर रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री नागर का जोरदार स्वागत किया। मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर सेन के नेतृत्त्व में कार्यकर्ताऔ ने बड़ी संख्या मे उपस्थित होकर आवास पर पहुँच कर माला पहनाकर,गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दोरान ऊर्जा मंत्री नागर ने सेन के नेतृत्व में धुलेट से मंदारिया डामरीकरण,पुलिस चोकी मे स्टाफ बढ़ाने की मांग, चिकित्सालय में स्टाफ बड़ाने, डॉक्टर लगाने, 104 सेवा तथा चिकित्सालय मे शीलत जल की सुचारू व्यवस्था की मांग,पीने के पानी वाटर लेवल कम होने की समस्या, स्वच्छतापात्र वाहन की मांग के साथ धूलेट क्षेत्र में आमजन की समस्या से अवगत करवाया। इस दोरान मंत्री नागर ने शीघ्र ही इन समस्याओ से समाधान दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांगोद पंचायत समिति उपप्रधान ओम अडूसा,सहकारी समिति सदस्य प्रह्लाद सुमन, पूर्व सरपंच मदन रेगर,परसराम नागर, बजरंग लाल सुमन, प्रहलाद राठौर, भुनेश माहेश्वरी, छितर लाल, विजय गोयल,शंकर सुमन,महावीर गुप्ता,भेरूलाल गोचर, देवेंद्र नागर, रौनक राठौर, नवीन नागर मोहनपुरा, पुरुषोत्तम सेन। वहीं धुलेट चौराहे पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अवतार सिंह बगाड़ा के नेतृत्व में मंत्री का स्वागत सत्कार किया। जिसमें युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष भरत राज बगाड़ा, किसान मोर्चा प्रवक्ता राजमल बंजारा, राजू बंजारा, महेंद्र बंजारा, दिलीप बंजारा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।