Kanwas News/कोटा. जिले के इटावा थाना पुलिस द्वारा अवैध बजरी का परिवहन करते हुए 1 ट्रेक्टर ट्रोली व 1आरोपी को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला कोटा ग्रामीण में निगरानी करते हुए थाना इटावा की पुलिस टीम ने एक ट्रेक्टर बजरी से भरी ट्रोली को जप्त कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इटावा वृत्ताधिकारी शिवम जोशी के सुपरविजन में थानाधिकारी श्यामसुन्दर के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग बजरी का अवैध खनन कर परिवहन करते हुए बलराज उर्फ बबलू पुत्र बृजमोहन जाति मीणा 35 साल निवासी खरवण थाना इटावा जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया। टीम में रामावतार, हुकमसिंह हैड, दिनेश,शेरसिंह, मुकेश चालक शामिल रहे।