Kanwas News/कोटा. जिले के दीगोद थाना क्षेत्र में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदाकर्मी की जान चल गई। यह हादसा तब हुआ जब लाइन मैन ने सिडावन में लाइन चालू करवा दी और करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई ग्रामीण व समाज के लोग कोटा एमबीएस अस्पताल मोर्चरी पर पहुँच गए व मृतक संविदाकर्मी सियाराम का शव लेने से मना कर दिया व नारे बाजी करते हुए मोर्चरी के आगे धरने पर बेठ गए। लापरवाह बिजली कर्मचारी को निलंबित व उचित मुवावजे की मांग करने और मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए का मुआवजा देने साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। गुस्साए परिजनों व समाज के लोगो को समझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी और विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की और मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक सियाराम सुमन पुत्र शंकर लाल ग्राम पड़ासलिया का रहने वाला है जो कि लगभग पिछले 10 सालों से बिजली विभाग में काम कर रहा था।