Wednesday, October 15, 2025

चिकित्सा संस्थानों पर शक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित,एनीमिया की जांच की

Kanwas News/कोटा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनीमिया मुक्त राजस्थान को लेकर चलाए जा रहे प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस आयोजित किया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया कि शक्ति दिवस प्रत्येक मंगलवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों राजकीय विद्यालयो और स्वास्थ्य केंद्रों,हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर,पीएचसी,सीएचसी एवं चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। शक्ति दिवस प्रोग्राम में एनीमिया की स्क्रिंगिंग व जांच कर परीक्षण किया जाता है। शक्ति दिवस प्रोग्राम का मूल उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में एनीमिया की पहचान करना एवं एनीमिया की दर को कमडॉ. सामर ने कहा की एनीमिया के मुख्य रूप से लक्षण निम्न है जेसे थकान महसूस करना,आंखों,नाखून,हथेलियां का पीला पड़ जाना,चक्कर आना,पढ़ाई और खेलकूद में मन ना लगना,उल्टी और जी मिचलाना है और खून की कमी को पूर्ण करने के लिए बच्चों और किशोर-किशोरियों, गर्भवती महिलाओ, दात्री माताओ में आयरन फोलिक एसिड की टैबलेट दी जा रही है। इस से शरीर स्वस्थ रहता है शरीर में एकाग्रता बढ़ाने में मदद करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। 9 माह से 59 माह तक के बच्चों को दवा पिलाई जाती है एवं 5 से 9 साल तक के बच्चों को गुलाबी गोली, 10 से 19 साल के किशोर किशोरियों को नीली गोली, गर्भवती, स्तनपान एवं प्रजनन आयु,वाली वर्ग की महिलाओं को लाल गोली खिलाई जाती है। इस शक्ति दिवस के दिन मुख्य रूप से एनीमिया की स्क्रीनिंग,हीमोग्लोबिन की जांच कर उपचार किया जाना है तथा सभी को आयरन की टेबलेट वितरित की जाती है इस रोज एनीमिया संबंधित जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के लिए गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। ब्लॉक के सभी एमओआईसी,एलएचवी,सीएचओ द्वारा भी गूगल फॉर्म भरा गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. सामर ने आज आंगनबाड़ी केंद्र मारवाड़ा चौकी में जाकर मनाए जा रहे,शक्ति दिवस का ऑनलाइन गूगल फॉर्म से निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीएम राजेश चोकनीवाल सहित आशा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here