Kanwas News/कोटा. जिला कलेक्टर कोटा डॉ रविन्द्र गोस्वामी एवं कोटा सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी की अभिनव पहल। अब अस्पताल में डिलेवरी के बाद राजश्री योजना के तहत एक पौधा हॉस्पिटल की तरफ से उपहार के स्वरूप प्रत्येक डेलिवरी महिलाओं को डिस्चार्ज करने के बाद बच्चे के नाम से एक पौधा दिया जाएगा। इसी की पालना में जिले के सीएचसी में कैथून प्रभारी डॉ राजेश सामर के नेतृत्व में राजश्री योजना के तहत सीएचसी कैथून में डिलीवरी होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद एक पौधा भेंट कर परिजनों को उपहार स्वरूप दिया गया। इस पौधे को घर पर जाकर बच्चे के नाम से लगाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान डॉ सुरेंद्र श्रीवास्तव,नर्सिंग ऑफिसर नसरीन सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।