Thursday, October 16, 2025
Home Blog Page 5

कनवास थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित,आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

Kanwas News/कनवास. कस्बे में पुलिस थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार एवं मानसुन को लेकर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यो की बैठक गुरुवार को सांय 4बजे आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्योहारों एवं आगामी मानसून को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि पर सदस्यो से चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यो ने कहा की यहां सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बैठक में एसडीएम मीणा ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जूठी अफवाह नही फैलाने तथा इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना हेतु नदी, नालों, तालाब, खाल, रपट आदि पानी की जगह पर छोटे बच्चों को नही जाने तथा ग्राम पंचायत को कस्बे में अस्थल के हनुमान मंदिर और राजकीय सीनियर स्कूल व सुभाष सर्किल के पास व जगह-जगह लग रहे गंदगी के डेरो एवं नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को कस्बे में समुदाय के लोगों के साथ मनाएं तथा कर्बला में ठंडा करने जाते समय छोटे बच्चों को न जाने दे और ट्यूब ,रसा आदि की व्यवस्था साथ में रखें। इस दौरान सीएलजी सदस्य व कस्बेवासी मौजूद रहे।

कनवास भाजपा मंडल की बैठक आयोजित,लोकसभा अध्यक्ष व सीएम करेंगे अभियान की शुरुआत

Kanwas News/कनवास. कस्बे के दत्तात्रेय साधना आश्रम में भाजपा मंडल कनवास की बुधवार को बैठक आयोजित। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सांगोद विधानसभा के सांगोद स्थित स्टेडियम में 7 जुलाई को सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ करेंगे। सीएम भजनलाल पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत चल रहे शिविरों का अवलोकन भी करेंगे। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर शुरु हो रहा अभियान। इस दौरान अभियान की सफलता को लेकर चर्चा की गई। वहीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। कनवास मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि सुपोषित मां अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को कार्यक्रम में पोषण किट वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किए जाने और अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में पहुंचने की योजना बनाई गई। इसको लेकर हर ग्राम पंचायतों में बूथ अध्यक्ष ओर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर योजना बनाए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी, मंडल महामंत्री दुर्गाशंकर सुमन, धनराज योगी, मंडल उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, मंडल मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदीप गौतम, मंडल आईटी प्रमुख दिनेश चौधरी, राहुल चौधरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अवतार बंजारा, धुलेट नगर अध्यक्ष हेमराज चौहान, धुलेट पंचायत प्रशासक रमेश माहेश्वरी, भाजपा नेता मनोज आचार्य, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अर्जुन आबिद, कमल चौधरी,प्रदीप, सोनू बराड़, ज्ञान गुर्जर, नरेंद्र नागर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाड़ा शिविर का दरा व आवां में आयोजित

Kanwas News/दरा स्टेशन. क्षेत्र में ग्राम पंचायत मोरू कलां दरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाड़ा आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी  रामावतार मीणा के द्वारा कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे,चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 220 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व 106 लोगों की बि पी और शुगर की जांच कर टी.बी के स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सा अधिकारी कुसुम चौधरी द्वारा स्वास्थ्य जानकारी ओर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। वहीं लाडो योजना के बारे मे बताया गया और टीबी के मरीजों को 5 पोषण कीट वितरित किए गए। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर राम भरोसा,नवीन शर्मा,राधा किशन,एल टी रीना,फार्मासिस्ट लोकेश गौतम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मला कियावत,वर्षा कुमारी,ज्योति कश्यप, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र मीणा,निजामुद्दीन खान और सभी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Kanwas News/कनवास. ग्राम पंचायत आवा में पण्डित दीनद‌याल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 विभागों से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में जयवीर सिंह प्रधान पंचायत समिति सांगोद ने उपस्थित रहकर शिविर में हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। शिविर में मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित कर टी.बी.बी. से पीड़ित व्यक्ति को निक्षय पोषण किट वितरित किये गए। शिविर में 50 मृदा स्वास्थय कार्ड, पोषण किट TB रोग की पहचान हेतु 38 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री मातृ वद‌ना योजना में 5 को, बिजली के झूलले तारो के 6 प्रकरणों का निस्तारण, 3 विद्युत पोल को सही किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 18 लाभार्थियों का पेन्शन सत्यापन किया गया। सीमाज्ञान के 15 नामान्तरण के 14. रास्ते संबंधी 7, आपसी सहमति से बंटवारा सबंधी 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर की व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार गोचर द्वारा की गई।

राठौर (तेली) समाज द्वारा भूमि पूजन कर नवीन परिसर का किया शिलान्यास

Kanwas News/कनवास. रथ यात्रा के पावन पर्व पर कस्बे में राठौर (तेली) समाज ने तहसीलदार राधेश्याम राठौर के मुख्य आतिथ्य मैं समाज के अध्यक्ष रमेश चंद गुंडालिया की अध्यक्षता में राठौर नोहरे के पीछे आषाढ़ पूर्णिमा के पावन पर्व पर ली गई, जमीन में भूमि पूजन कर नवीन परिसर हेतु शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व गणेश पूजन व भूमि पूजन किया गया। वहीं बताया कि नोहरे मे पहले जगह कम थी अब नोहरे का निर्माण इंजीनियरिंग के तहत धार्मिक कार्यक्रम की उच्च व्यवस्था और सुविधाजनक पार्किंग, समाज बंधुओ को धार्मिक कार्यक्रम, शाद ,ब्याह व अनुष्ठान करने मे कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर समाज के सचिव पुरुषोत्तम मंगरोला,उपाध्यक्ष छीतरलाल मंगरोला, बृजराज नारोलिया, दिनेश कुमार मंगरोला, प्रेमचंद गोंदालिया, ज्ञानेंद्र इंदौरा,जगदीश मंगरोला समाज के सिविल आदि उपस्थित रहे।

सीताराम मंदिर की भूमि का विवादित मामला 5सालों में सुलझा,मंदिर का होगा निर्माण

(रवि राठौर).

Kanwas News/कनवास. कस्बे में स्थित अरु नदी के समीप अस्थल के सीताराम मंदिर की भूमि का विवादित मामला लगभग 5सालों में सुलझा। यहां विगत 4-5 वर्षों से दत्तात्रेय साधना आश्रम ओर महंत हरिहरदास के बीच अस्थल की भूमि का मामला चल रहा था। वहीं कनवास उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा की मध्यस्थता से गुरुवार को यह मामला सुलझ गया। खसरा संख्या 2023 की 0.11 हेक्टर भूमि के स्वामित्व को लेकर विवाद था। जिसमें उपखंड अधिकारी मीणा ने दोनों पक्षों को उपखंड कार्यालय पर बुलाकर समझाइश की। दोनों पक्षों में आपसी राजीनामा होने पर सहमति बनी। राजीनामा अनुसार प्रकरण का उपखंड अधिकारी मीणा ने खाते की आराजी खसरा नंबर 2014 की 0.11 हेक्टर का उपयोग श्री राम मंदिर ,यज्ञशाला,बगीचा,भोजनशाला व महतो का घाट बनाने का संपूर्ण अधिकार खातेदार हरिहरदास महाराज का होगा। दत्तात्रेय मंदिर व मंदिर के दोनों तरफ के कमरों व मंदिर के सामने का खुला प्रांगण बरामदा दत्तात्रेय के अधीन होगा। श्री राम मंदिर ,बगीचा, घाट निर्माण कराने में दोनों पक्ष सहयोग करेंगे। मामला सुलझा तो कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई,यहां शुक्रवार को निमार्ण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।

सावनभादौ डैम के गेट का निर्माण नहीं होने किसानों के खेतों में हो रहा जलभराव

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में सिमलिया माल के खेतों में बरसात का पानी भरने की गंभीर समस्या से 2000बीघा से अधिक जमीनों में रविवार सुबह करीब 10बजे जल भराव देखा गया। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सावनभादों डैम से पानी की निकासी होने वाले गेटों का निर्माण कार्य चल रहा है,इस कार्य को चलते करीब 1साल से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ। और सावनभादों डैम से आ रही नहर के कार्य को देखते हुए बीच में मिट्टी व गिट्टी डाल दी जिससे डैम से निकलने वाला सारा पानी रुक तो गया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से यह समस्या किसानों को भारी पड़ गई। क्षेत्र में 3दिन से हो रही बरसात के कारण डैम से सीधा पानी नहरों के रस्ते होते हुए किसानों के खेतों में जा रहा है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं किसानों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द सावनभादौ डैम का निर्माण कार्य करके पानी निकास गेटों को बंद नहीं किया गया तो आगामी फसल बुवाई में भारी समस्या आ सकती है क्योंकि क्षेत्र में जिस तरह से हो रही बारिश के चलते अभी तक डैम में 6मीटर से अधिक पानी भराव हो जाता लेकिन गेट बंद नहीं होने से पूरा पानी नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों में जल भराव हो गया। वहीं बताया कि जहां पानी का निकास हो सकता था वहां पर साफ़ सफाई नहीं करवाई गई और वहां पर पाइप नहीं डाले गए। डैम से निकल रहा पानी बर्बाद हो रहा है,जिसके कारण किसानों को आगामी फसल की सिंचाई करने के लिए पानी नहीं मिलेगा। किसानों ने जल संसाधन विभाग से मांग की जल्द से जल्द डैम का कार्य पूरा कर पानी को रोका जाए और नहरों में डाली मिट्टी गट्टी की साफ़ सफाई कर पानी निकासी की व्यवस्था की जाए।

ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन,पंचायतों में आगामी शिविरों को लेकर चर्चा

Kanwas News/कनवास. उपखण्ड कार्यालय पर ब्लाॅक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक उपखण्ड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपखण्ड स्तर पर वर्तमान में चल रहे कार्यो पडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा, योग दिवस,आपदा प्रबंधन की तैयारीया व लम्बित विभागीय कार्यो पर चर्चा की गई। मुख्य चर्चा वर्तमान में 24 जून से 9 जुलाई तक संबधित ग्राम पंचायत में होने वाले शिविरों के सबंध में की गई। केम्प शिविरों की समयसारणी प्रत्येक ग्राम पंचायत में चस्पा किये जाने के निर्देश दिये। कैंप में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, उर्जा विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग,खाद्य विभाग, मेडिकल विभाग, पशुपालना विभाग, जनजाति क्षेत्रिय विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागो की उपस्थिति में शिविरों का आयोजन होगा। आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर विभागीय कार्यो का लाभ मिल सके तथा राहत प्रदान की जा सके। मिटिंग में तहसीलदार कनवास, ग्राम विकास अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारीगण उपस्थित रहे। अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को विभागीय कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। ताकि आमजन को राहत प्रदान की जा सके।

लटूरी गांव की खदान में नहाने गया युवक की डूबने से मौत,रेस्क्यू टीम ने निकला शव

Kanwas News/सांगोद. क्षेत्र के मोईकला लटूरी गांव स्थित एक बंद पड़ी खदान में एक युवक के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। घटना की सूचना देर शाम 7 बजे उच्च अधिकारियों को मिली, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सूचना मिलते ही चंगेज खान के नेतृत्व में 8 सदस्यीय गोताखोर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, रात का अंधेरा और खदान का विशाल क्षेत्रफल होने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कतें आईं। स्थानीय लोगों द्वारा डूबने की सही जगह नहीं बताए जाने से ऑपरेशन और जटिल हो गया। अगली सुबह युवक की बाइक और चप्पलें खदान के पास मिलीं, जिसके बाद टीम ने स्कूबा डाइविंग के जरिए तलाशी अभियान तेज किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाला और पुलिस व प्रशासन को सौंप दिया। डूबने वाले युवक की पहचान रिंकू पुत्र राजू बावरिया उम्र 18वर्ष के रूप में हुई है, जो जयपुर निवासी था और बापावर में काम करता था।

गंगाजल संरक्षण अभियान के तहत कनवास अस्पताल में किया श्रमदान

Kanwas News/कनवास. भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान व्यापी अभियान को लेकर भाजपा कनवास मंडल ने चिकित्सालय के अंदर पहुंचकर अंदर-बाहर का गार्डन बना हुआ है, उसमें साफ सफाई करके पौधों के लिए गड्ढे खोदे गए। गंगाजल संरक्षण अभियान सांगोद विधानसभा के सहसंयोजक कौशल कुमार सोनी ने बताया कि पूरे मंडल में कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। हर पंचायत पर पंचायत कर्मियों और नरेगा कर्मियों का इस कार्यक्रम में सहयोग रहेगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर,विधायक प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,कनवास मंडल संयोजक महावीर मराठा, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी, महामंत्री धनराज योगी,दुर्गा शंकर सुमन, मंडल मंत्री रिंकू पंडित, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी सहित कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

रेबारी समाज का संभाग स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित

Kanwas News/कनवास. रेबारी समाज द्वारा प्रथम बार संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दूधियाखेड़ी माता जी ग्राम पंचायत जालिमपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें कोटा संभाग के मेधावी छात्र छात्राओं, राजकीय कर्मचारी, समाजसेवियो को सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में शिक्षा की जागृति लाना, बेटे बेटियों को शिक्षा में आगे लाना,अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, पढी लिखी मां और कर्ज मुक्त समाज की दिशा में समाज को आगे लाना रहा। आयोजन में कई राजनेता व समाज के संत व समाज के लोगों का जमावड़ा रहा जिसमें पूरे राजस्थान से रेबारी समाज अपनी वेशभूषा में पहुंचा। जिसमें ओटाराम देवासी राज्यमंत्री राजस्थान सरकार रानीवाड़ा, विधायक रतन देवासी व कई नेताओं ने समाज की प्रतिभाओं को उद्बोधन दिया।