Kanwas News/दरा स्टेशन. क्षेत्र में ग्राम पंचायत मोरू कलां दरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाड़ा आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा के द्वारा कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे,चिकित्सा विभाग द्वारा कुल 220 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व 106 लोगों की बि पी और शुगर की जांच कर टी.बी के स्क्रीनिंग की गई। चिकित्सा अधिकारी कुसुम चौधरी द्वारा स्वास्थ्य जानकारी ओर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। वहीं लाडो योजना के बारे मे बताया गया और टीबी के मरीजों को 5 पोषण कीट वितरित किए गए। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर राम भरोसा,नवीन शर्मा,राधा किशन,एल टी रीना,फार्मासिस्ट लोकेश गौतम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता निर्मला कियावत,वर्षा कुमारी,ज्योति कश्यप, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र मीणा,निजामुद्दीन खान और सभी आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Kanwas News/कनवास. ग्राम पंचायत आवा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 विभागों से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में जयवीर सिंह प्रधान पंचायत समिति सांगोद ने उपस्थित रहकर शिविर में हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। शिविर में मृदा स्वास्थय कार्ड वितरित कर टी.बी.बी. से पीड़ित व्यक्ति को निक्षय पोषण किट वितरित किये गए। शिविर में 50 मृदा स्वास्थय कार्ड, पोषण किट TB रोग की पहचान हेतु 38 व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की गई। प्रधानमंत्री मातृ वदना योजना में 5 को, बिजली के झूलले तारो के 6 प्रकरणों का निस्तारण, 3 विद्युत पोल को सही किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 18 लाभार्थियों का पेन्शन सत्यापन किया गया। सीमाज्ञान के 15 नामान्तरण के 14. रास्ते संबंधी 7, आपसी सहमति से बंटवारा सबंधी 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर की व्यवस्था ग्राम विकास अधिकारी रामकुमार गोचर द्वारा की गई।