(रवि राठौर).
Kanwas News/कनवास. कस्बे में स्थित अरु नदी के समीप अस्थल के सीताराम मंदिर की भूमि का विवादित मामला लगभग 5सालों में सुलझा। यहां विगत 4-5 वर्षों से दत्तात्रेय साधना आश्रम ओर महंत हरिहरदास के बीच अस्थल की भूमि का मामला चल रहा था। वहीं कनवास उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा की मध्यस्थता से गुरुवार को यह मामला सुलझ गया। खसरा संख्या 2023 की 0.11 हेक्टर भूमि के स्वामित्व को लेकर विवाद था। जिसमें उपखंड अधिकारी मीणा ने दोनों पक्षों को उपखंड कार्यालय पर बुलाकर समझाइश की। दोनों पक्षों में आपसी राजीनामा होने पर सहमति बनी। राजीनामा अनुसार प्रकरण का उपखंड अधिकारी मीणा ने खाते की आराजी खसरा नंबर 2014 की 0.11 हेक्टर का उपयोग श्री राम मंदिर ,यज्ञशाला,बगीचा,भोजनशाला व महतो का घाट बनाने का संपूर्ण अधिकार खातेदार हरिहरदास महाराज का होगा। दत्तात्रेय मंदिर व मंदिर के दोनों तरफ के कमरों व मंदिर के सामने का खुला प्रांगण बरामदा दत्तात्रेय के अधीन होगा। श्री राम मंदिर ,बगीचा, घाट निर्माण कराने में दोनों पक्ष सहयोग करेंगे। मामला सुलझा तो कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई,यहां शुक्रवार को निमार्ण के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।