Kanwas News/कोटा. कोटा ग्रामीण पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए सांगोद एवं बपावर कलां क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान 2 कारों में 518 किलों 680 ग्राम डोडा चूरा जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 70लाख 80हजार 200 रुपए है, जिनको जप्त कर 2 तस्करों व 2 कारों को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि जिला कोटा ग्रामीण पुलिस की थाना बपावर कलां एवं सांगोद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तस्कर समरजीत पुत्र गिरन्दर बाजीगर उम्र 45 साल व हुसनप्रीत पुत्र रेशमसिंह जाति नाई उम्र 45 साल निवासी खण्डोली जिला संगरुर पंजाब को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 518 किलो 680 ग्राम एवं 2 कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। आला अधिकारियों के निर्देश पर सांगोद थानाधिकारी द्वारा जाप्ते के साथ बपावर रोड पर तालछी बस स्टॉप पर नाकाबंदी की जा रही थी। रात्री को नाकाबंदी के दौरान बपावर कलां की तरफ से एक कार आती हुई नजर आई जिसे जाप्ते की सहायता से रुकवाकर चेक कि तो कार में तस्करों से पूछताछ की तो घबराये हुऐ लगे। वहीं कार को चेक किया तो 13 कट्टे प्लास्टिक के मिले जिनको चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। कुल 13 कट्टो में भरे डोडा चूरा का वजन 265 किलो 650 ग्राम था। इसी प्रकार उक्त रात्री को ही थाना बपावर कलां क्षेत्र में थानाधिकारी द्वारा जाप्ते के साथ थाने के सामने मेगाहाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान खानपुर झालावाड की तरफ से एक कार तेज गति से आती नजर आई,जिसे बमुश्किल रुकवाया तो कार में सवार दो अज्ञात व्यक्ति रात्री के अंधेरे का फायदा उठा कर कार छोडकर फरार हो गये। कार को चेक किया तो कार में 16 कट्टे प्लास्टिक के भरे हुऐ मिले जिनको नियमानुसार चेक किया तो 16 कट्टो में कुल 253 किलो 3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। अज्ञात 2 तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में सांगोद,बपावर व कनवास थाने की पुलिस जाप्ते से मौजूद थी।