Kanwas News/सांगोद. नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांगोद के तत्वावधान में आगामी 22 मार्च को आयोजित होने वाले होली स्नेह मिलन एवं विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई,बैठक मैं सभी वक्ताओं ने होली स्नेह मिलन एवं विरोध प्रदर्शन मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आगामी 22 मार्च को प्रातः 11 बजे मालियान धर्मशाला कोटा रोड सांगोद में होली मिलन समारोह एवं गांधी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि इस भाजपा शासन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। भाजपा शासन द्वारा इस अन्याय पूर्ण नीति को लेकर सांगोद में गांधी चौराहे पर भारी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 22 मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद रहे।