(बीएम राठौर).
Kanwas News/सांगोद. राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदुर महासंघ संबद्ध की वेस्ट सेन्ट्रल मजदूर संग में प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि बाबूलाल राजावत व ऋतु शर्मा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की संभागीय बैठक में बताया कि अत्यंत अफसोस की बात है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को राज्य सरकार व केंद्रीय सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय समय पर कभी नहीं दिया गया है तथा ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी भवन किराया निर्धारित होने के बावजूद भी नहीं दिया जाता है। जिनके खिलाफ कई परेशानियों पर बैठक में विचार विमर्श हुआ और तय किया गया कि जिलाधीश कोटा और सम्भागीय आयुक्त कोटा से मिलने के बाद वित्त मंत्री दिया कुमारी से आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्या का निवारण करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान संतोष शर्मा, रचना वैष्णव,गीता मेहरा, शकीला खान, सीमा परवीन, ललिता सिंह,सुनीता मोदी, नसीम बनो, यासमीन,कंचन पुष्पा पारेता, गौरी, किरण कुशवाह आदि शामिल रही।