Kanwas News/सांगोद. नगर में न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा के पंच पटेलों द्वारा सोरसन माताजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करवाकर मां ब्रह्माणी माता को सांगोद न्हाण में आने का न्यौता दिया। न्हाण से जुडे पंच पटेलों ने बताया कि पांच दिवसीय न्हाण में हाड़ौती का जनसैलाब यहां न्हाण देखने आता है, इस दरम्यान किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो, माताजी को सभी प्रकार के विध्न टालने के लिए न्हाण शुरू होने से पूर्व महाशिवरात्रि के एक दिन बाद अमावस्या पर सोरसन माता जी की पहले पूजा अर्चना करवाने की परम्परा है। इस बार घूघरी का जलसा 15 मार्च को परंपरागत मार्ग से होकर निकलेगा। इसके बाद 16 मार्च से नहाण अखाड़ा चौधरी पाड़े के बारह भाले की सवारी तथा 17 मार्च को बादशाह की सवारी निकलेगी, 18 मार्च को पड़त रहेगी। 19 मार्च को पांच दिवसीय लोकोत्सव नाहण अखाड़ा चौबे पाड़ा की बारह भाले की सवारी, 20 मार्च को बादशाह की सवारी के साथ नहाण का समापन हो जाएगा। न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा के पंच पटेल बाबू लाल शर्मा, रमेश हरियाणा, श्याम शर्मा, गिरिराज मंगल, महेंद्र कुमार शर्मा, योगेंद्र पंकज, पवन पंकज, बृजमोहन राठौर पत्रकार, रवि सुमन, प्रेम नागर, गोलू सोनी, दीपक गौतम, शिव कुमार शर्मा, ओम शर्मा मां ब्रह्माणी माता के पुजारी पंडित मनीष कुमार शर्मा आदि ने पूजा अर्चना करवाई।