Kanwas News/सांगोद. नगर पालिका में 4करोड़ रूपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दौरे के दौरान किया। समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि 19 फरवरी को राजस्थान का बजट घोषित होगा।विधानसभा क्षेत्र पूर्व में भी सरकार ने खूब दिया था और 19 तारीख को आने वाले बजट में भी सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में विकास के नए आयाम गढ़े जा रहे हैं। इस दौरान 4 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में 20 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सीवरेज पाइपलाइन की सौगात भी सांगोद को मिलेगी जिससे उजाड़ नदी भी स्वच्छ होगी। सीवरेज का पानी ट्रीटमेंट होकर नदी में छोड़ा जाएगा, इसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है। वहीं कहा कि किसानों के लिए सरकार समर्पित भाव से काम कर रही है। किसान सम्मान निधि ने किसानों को आर्थिक संबल देने का काम किया है। पिछले बजट में सरकार ने किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए की वृद्धि की थी। आने वाले 3 साल में किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 12 हजार किया जाएगा। जो सीधे खाते में मिल सकेगी।इस दौरान ऊर्जा मंत्री नागर ने एक करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र सांगोद में बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही 2.76 करोड़ की लागत से बनने वाले नालों के निर्माण का शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री नागर के द्वारा 56.70 लाख की लागत से निर्मित मेन रोड से खराड़ा के हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क के निर्माण का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, राजेंद्र शर्मा, रामावतार वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।