Kanwas News/सांगोद. नगर में मंडल व कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों व महाकुंभ की भगदड़ में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलवामा हमले में सांगोद क्षेत्र के हेमराज मीणा भी शहीद हुए थे उनको भी सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। देश की रक्षा के खातिर अपनी जान दी ऐसे वीर जवान सैनिकों एवं क्षेत्र के अमर शहीद हेमराज मीणा को साथ ही महाकुंभ की भागदड़ में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मिडिया प्रभारी सलीम अंसारी, सत्यप्रकाश शर्मा, मिर्जा शकील बैग, ब्रजराज मीणा, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, मोहम्मद शरीफ, नगर सचिव सिद्धार्थ मीणा, इरशाद मिस्त्री, इसराइल अंसारी, दौलतराम मेघवाल, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला सहित कई मौजूद रहे।