Kanwas News/सांगोद. नगर में पूर्व विधायक एवं मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर औचक दौरे पर सांगोद पहुंच कर विभागों के अधिकारियों से मिलकर चर्चा की। सर्वप्रथम पंचायत समिति पहुंचकर खंड विकास अधिकारी से मुलाकात कर पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के परिसीमन के राज्य सरकार के आदेश को पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों पर अब तक चस्पा क्यों नहीं करवाया। बिना ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से राय मशविरा किये परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है जो गलत है। इस बारे में समस्त स्थिति जनता के सामने स्पष्टता से रखी जाए। इसके बाद पूर्व विधायक पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस उप अधीक्षक अभय कुमार से मिलकर सांगोद थाना अधिकारी की एकतरफा,भेदभावपूर्ण कार्यशेली को लेकर नाराजगी जताई। उनसे कहा कि अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो विरोध प्रदर्शन कर उनके पुतले जलाए जाएंगे। क्षेत्र में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। इसके बाद पूर्व विधायक ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी सपना कुमारी के वहां मौजूद न होने पर उनसे दूरभाष पर वार्ता की और पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, नगर पालिका सांगोद के परिसीमन को लेकर भी चर्चा की। साथ ही पूर्व विधायक ने उच्च अधिकारियों को फोन करके सांगोद के अधिकारियों के कोटा से अप डाउन करने पर भारी नाराजगी जताई उन्होंने कहा जब अधिकारी ही यहां मौजूद नहीं रहेंगे तो यहां के सारे विभाग किस प्रकार सही ढंग से कार्य कर पाएंगे और जनता की परेशानियों को दूर कर पाएंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद भी साथ में मौजूद रहे।