Kanwas News/सांगोद. नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थित गांधी चौराहे पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने बताया कि अमेरिका ने जिस मानवीय तरीके से भारतीय नागरिकों को भारत भेजा तो उनके हाथों में हथकड़ियां और पैरों में जंजीरे बंधी हुई थी, जिससे विश्व पटल पर भारत और भारतीय नागरिकों का गौर अपमान हुआ है इस गंभीर मुद्दे पर हमारे देश की सरकार और प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप एवं अमेरिका के सामने नतमस्तक है। वहीं एक छोटे से देश कोलंबिया के राष्ट्रपति ने अपने देश के नागरिकों को जंजीरों में बांधकर भेजना मंजूर नहीं किया और अमेरिका के प्लेन को धरती पर नहीं उतरने दिया और देश का प्लेन भेज कर सम्मान के साथ देश के नागरिकों को अपने देश बुलाए और अमेरिका से अरबों का तेल खनन का समझौता रद्द कर दिया। देश की सरकार एवं प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के साथ हुई इस अमानवीय घटना पर अमेरिका के खिलाफ जरा सा भी ऐतराज नहीं जताया। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया है। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सुवालका पूर्व,नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने भी देश के नागरिकों के साथ हुई इतनी बड़ी अमानवीय घटना पर प्रधानमंत्री एवं उनकी सरकार के मौन रहने पर कई सवालिया निशान खड़े किए। इस अवसर पर सेवादल देहात जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत, सहकारी समिति सदस्य अंकुश शर्मा, मार्केटिंग सोसायटी सदस्य चंद्र मोहन मीणा, युवा कांग्रेस प्रदेश समन्वय आशीष गोचर, नगर कोषाध्यक्ष मुसवविर खान, सी. पी नागर, राजाराम शर्मा, जगदीश नागर, सलीम अंसारी, पवन गोयल, देवीलाल नागर, इलियास अंसारी, त्रिलोक मीणा, शौकत अंसारी, देवलाल गोचर, शरीफ खान सहित कहीं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।