(बीएम राठौर).
Kanwas News/सांगोद. नगर के तरुण भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विधार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत काशीपूरी धर्मशाला में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी में विधार्थियों द्वारा अनेक सजीव मॉडल और पोस्टर प्रदर्शित किए गए। सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी में रामावतार मीणा उपखण्ड अधिकारी, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला परिवहन अधिकारी रायसिंह ट्रैफिक इंचार्ज कोटा, लाखन सिंह थानाधिकारी,तरुण भारती एजुकेशन ग्रुप डायरेक्टर गजानन गौड़,मैनेजमेंट सदस्य उग्रसेन मेहता,राजेश राठौर सहित सांगोद नगर के कई निजी शिक्षण संस्था के निदेशक व संस्था प्रधान उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वीं तक 90 से अधिक स्टूडेंट्स ने सजीव मॉडल, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया l सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी में स्कूल की छात्रा पायल कँवर, हिमांशी सुमन व मोहिबा बानो को अथितियों द्वारा पारितोषिक पुरस्कृत किया गया।