Kanwas News/सांगोद. नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम चिकित्सा प्रभारी रविकान्त मीणा को सौंपा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की राज्य सरकार द्वारा कोटा जिला के सांगोद, रामगजमंडी व इटावा के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत कर उपजिला अस्पताल की घोषणा की गई थी, जिसमें सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर उप जिला अस्पताल घोषित होने के बावजूद स्वीकृत पदों पर किसी को पदस्थापन नहीं किया गया।जल्द ही मेपींग करवाकर उक्त पदों को भरवाकर स्वास्थ्य केंद्र में कई महीनों से महिला डॉक्टर भी नहीं है जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं वह महिला मरीज़ों को भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,सोनोग्राफी मशीन भी कई महीनों से बंद पड़ी हुई है जिसे भी चालू करवाया जाए। अभी हाल ही में सांगोद चिकित्सा प्रभारी रविकांत मीणा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है,सराहना करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने पर उनमें और अधिक ज़िम्मेदारी के साथ कार्य करने में सेवा भावना का विकास भी होगा। ज्ञापन देने वालों में हेमंत नंदवाना,पूर्व सरपंच फुलचंद गोचर, मोहम्मद शरीफ़,ब्रजराज मीणा, बशीर अहमद, सत्यनारायण मेहता, रफीक़ नियारगीर, दौलतराम मेघवाल, रहमान अंसारी, रमाकान्त कुशवाह, रफीक़ ठेकेदार, प्रदीप शर्मा, एफाज हुसैन, भवानी शंकर,असग़र अली,विजय वाल्मीकि, अमजद अंसारी, छोटूलाल निसार पठान, रेवड़ी लाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।