बीएम राठौर.
Kanwas News/सांगोद. नगर के प्रशांत कॉलोनी में सुबह गैस सिलेंडर लिकेज होने से एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण रखे 50हजार रुपए नकद जल कर राख हो गए गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं आग लगने का पता चला तो लोगो ने सांगोद पुलिस को सूचना देकर नगर पालिका में अग्निशमन कार्यालय में फायर इंचार्ज शोभाराम मीणा को सूचित किया, बिना देरी के फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची और कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए उपकरण सीओ2, डीसीपीयू सिलेंडर का उपयोग कर आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया। मकान मालिक तेजकरण राठौर ने बताया कि घर में लगी आग के कारण करीब 50,000 रुपये नकद जल कर राख हो गए। मौके पर पुलिस जाप्ता, फायर मेन व कॉलोनी वासियों की मदद से आग पर काबू पाया