Kanwas News/कोटा. सांगोद थाना पुलिस द्वारा साईबर क्राइम व यातायात नियमो की विद्यालय में विद्यार्थियों व अध्यापको को जानकारी दी गई। सांगोद थाना इंचार्ज अब्दुल कलाम द्वारा साईबर जागरूकता के बारे मे तथा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह अभियान के बारे मे नगर के संस्कार एकेडमी,महात्मा गांधी विधालय,राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय श्यामपुरा मे साइबर काइम अपराधो के बारे मे जागरूकता की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो का पालन करने के संबध में समझाइस की तथा साइबर काइम के बारे मे आमजन को जागरूक होने की समझाइस की गई।
देवलीमाझी. थाना पुलिस द्वारा सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र व आमजन को साइबर काइम व सडक सुरक्षा माह के तहत यातायात संबंधी जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि साइबर शील्ड अभियान व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत थानाधिकारी सुरेश मीणा द्वारा साईबर जागरूकता के बारे मे तथा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह अभियान के बारे मे सीएलजी सदस्य ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, ग्रामवासियो को साइबर काइम अपराधो के बारे मे जानकारी दी गई तथा आमजन को यातायात नियमो का पालन करने के संबंध मे समझाइस की तथा साइबर काइम के बारे मे आमजन को जागरूक होने की समझाइस की गई।