(बीएम राठौर)
Kanwas News/सांगोद. नगर पालिका परिसर पर समस्त शाखा प्रभारियों की संयुक्त बैठक प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में स्टेडियम में बंद पडी हाई मास्क लाईटों को सही करवाने के लिए आर.एस.आर.डी.सी. को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया एवं नगर के बाईपासो की बंद पडी रोड लाईटो को 26 जनवरी से पहले सही करवाने हेतु निर्देशित किया गया। रोड़ लाईटो को सही करने के लिए एफआरटी गाडी व हाईड्रोनिक लिफ्ट मशीन क्रय करने हेतु बजट में प्रस्ताव भिजवाया गया। क्षैत्र में स्थित बिना कन्वर्ट करवाए कॉलोनियां कर कट रही है, काॅलोनाईजरो को नोटिस जारी किया जाए एवं उक्त काॅलोनियो में प्लाटो की खरीद पर रोक हेतु बोर्ड लगवाकर अवगत करवाया जावे।नगर पालिका में आय बढाने के लिये यूडी टैक्स का सर्वे करवाया जावे। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियां हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक में रामावतार वर्मा, बुद्धि प्रकाश राठौर, पुरूषोत्तम सेन एवं नगर पालिका के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।