Wednesday, October 15, 2025

ऊर्जा मंत्री नागर ने मोईकलां में नवनिर्मित स्मारक व भवन का लोकार्पण किया

(बीएम राठौर)

Kanwas News/सांगोद. विधानसभा क्षेत्र के मोईकलां में नवनिर्मित महाराणा प्रताप स्मारक एवं स्मृति भवन का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन के आराध्य हैं,जिन्होंने मातृभूमि के लिए संघर्ष किया व शौर्य गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। कहा कि महाराणा प्रताप का स्मारक जनसहयोग से बनना श्रेष्ठतम कार्य है हर व्यक्ति का जुड़ाव इस स्मारक से हो सकेगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के द्वारा पहले ही इस जगह का अद्भुत सौंदर्यकरण कराया गया है जहां बच्चों के लिए झूले भी लगे हैं और घूमने के लिए भी जगह भी है। क्षेत्र में खेत के रास्तों के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सरपंचों से आह्वान करते हुए कहा कि सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने 6 महीने का बोनस समय दिया है इस समय का सदुपयोग करते हुए सरपंच अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम खड़े कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। इस दौरान भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। मोईकलां सरपंच प्रदीप मेरोठा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के सहयोग से पर्यटन और धार्मिक नगरी के रूप में पहचान मिल रही है। स्मारक व स्मृति भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा हनुमान मंदिर के पास जन सहयोग से एकत्र तकरीबन 25 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। समारोह में भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह,उपप्रधान ओम नागर अडूसा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा,पंचायत समिति सदस्य गंगोत्री भील, सहकारी समिति अध्यक्ष ओम मेहता रहे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here