Wednesday, October 15, 2025

भाजपा के नेताओं द्वारा राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Kanwas News/सांगोद. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा एवं उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही अपमानजनक, अनर्गल एवं हिंसक बयान बाजी के विरोध में सांगोद नगर एवं मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय सांगोद पर प्रदर्शन करके इन नेताओं पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी सांगोद को सौंपा। नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, सरपंच कपिल नागर, पूर्व वाइस चेयरमैन शकील मिर्जा, जिला महासचिव अफसार प्रधान, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बंटी मीणा, धन्नालाल मेघवाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बताया कि ज्ञापन देकर महा महिम राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि हम ऐसे मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं जो सीधे लोकतंत्र एवं संविधान से जुड़े हुए है आप अवगत होंगी कि भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक हिंसा जनक बयानों का सिलसिला लगातार चल रहा है जो की बेहद निंदनीय है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने जिस हिंसक भाषा का प्रयोग किया है वह भविष्य के लिए घातक है समस्त देश हैरान है कि केंद्र में रेल राज्य मंत्री भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के मंत्री लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को “एक नंबर आतंकवादी” कह रहे हैं।  केंद्र सरकार में सहयोगी दल का एक विधायक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की “जबान काट कर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा कर रहे हैं।” दिल्ली के एक भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक “उनका हश्र दादी जैसा” करने की धमकी दे रहे हैं। भारतीय संस्कृति अहिंसा, सद्भाव और प्रेम के लिए विश्व में जानी जाती है। आजादी के बाद संसदीय परिधि में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सम्मानजनक असहमतीयों का लंबा इतिहास रहा है और इसने लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता और नेता इस बात को लेकर चिंतित और उद्वेलित है क्योंकि ऐसी घृणा फैलाने वाली शक्तियों के चलते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,इंदिरा गांधी, राजीव गांधी को शहादत देनी पड़ी है। अतः ज्ञापन देकर अनुरोध करते हैं कि इन पर अनुशासन और मर्यादा का अंकुश लगाए उचित आचरण का निर्देश दें और ऐसे इन सब बयानों के लिए इन नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। ताकि भारतीय राजनीति को पतनशील होने से रोका जा सके। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत, वक्फ सदर मुस्ताक मिर्जा, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, हनीफ ठेकेदार, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, पार्षद दिनेश सुमन, निरंजन जैन, मनोज तिवारी, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सी पी नागर, ओबीसी प्रकोष्ठ संयोजक शुभम गोचर, पूर्व पार्षद बृजमोहन रेगर, नगर महासचिव ऋषिराज जादम, इसराइल अंसारी, छात्र नेता आशीष गोचर, देवीलाल नागर, शिव राम मेहता, कदीर पठान, मोहम्मद शरीफ, नंद गोपाल गोचर, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, मजिद भाई, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर, जाकिर हुसैन टिल्लू, देवलाल गुर्जर, त्रिलोक मीणा, ओम लक्षकार, मिर्जा शकील बेग, दीनदयाल मालव, पूर्व पार्षद रघुवीर मीणा, मुकुट मीणा, रफीक ठेकेदार, वसीम जलाल, चांद भाई, अमजद अंसारी, दिनेश सोनी, शकील भाई ठेकेदार, असरार भाई गोटिया, इलियास अंसारी, हुसैन शाह, रफीक भाई, नियारगीर, दीपक शर्मा धनराज मीणा नरेश सिंगवाल फखरुद्दीन सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here