Wednesday, October 15, 2025

सांगोद नगर में मुस्लिम नौजवान कमेटी की बैठक आयोजित, समाज हित को लेकर हुई चर्चा

Kanwas News/सांगोद. मुस्लिम नौजवान कमेटी की बैठक ताखाजी मोहल्ला मलंग शाह बाबा की दरगाह पर सरपरस्त हनीफ भाई ठेकेदार व मास्टर महमूद खान की अध्यक्षता में हुई। मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि समाज हित में गरीब,मज़दूर व ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर व तैयार रहना है, साथ ही हमें समाज में शिक्षा वह खेलों के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी देकर बालक व बालिकाओं में शिक्षा के साथ ही खेल कौशल में भी अधिक हिस्सा लेकर उनकी प्रतिभाओं को निखारना होगा। जिस से शिक्षा के साथ ही खेलो के क्षेत्र में भी हमारे गांव व नगर का नाम रोशन कर सकेंगे हमें ऐसे छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर उन्हें आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है जो पढ़ना लिखना वह खेलना तो चाहते हैं ओर उनमें वे रुचि भी रखते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह शिक्षा व खेलों से वंचित है। इस दौरान सलीम अंसारी, इसराईल अंसारी, सुल्तान मिर्ज़ा, शफ़ीक़ अंसारी, लियाक़त शाह, मोहम्मद आरिफ़, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इनायत, बशीर अंसारी, जावेद खान, दानिश खान, रंगरेज मोहम्मद, शरीफ़ अंसारी, असलम अंसारी, रफीक़ नियारगीर  ज़ाकिर, टिललु चाँद भाई, नियारगीर शब्बीर हुसैन, रफीक़ ठेकेदार, कदीर पठान पप्पू, भाई मनियारी, निसार पठान, एफाज हुसैन, इलियास अंसारी, ज़ाकिर, अनिस अंसारी, सलमान नियारगीर, नौशाद अंसारी, अरबाज़ हुसैन शाह आदि मोजुद रहे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here