Kanwas News/सांगोद. नगर में स्थित उपकारागृह व छात्रावास का अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सांगोद उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर और थानाधिकारी द्वारा उपकारागृह सांगोद में औचक निरीक्षण कर बंदियो की संयुक्त तलाशी की गई। उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक ने संयुक्त रूप से बंदियों से वार्ता की तथा उपकारागृह परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान उपकारागृह प्रभारी नारायण सिंह उपखंड अधिकारी के साथ मौजूद रहे। वहीं बंदियों को दी जा रही सुविधाओ एवं उपकारागृह परिसर की साफ-सफाई को लेकर एसडीएम रामावतार मीणा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान थाना सांगोद एवं उपकारागृह सांगोद का स्टॉफ मौजूद रहा। वहीं बाद में उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा द्वारा राजकीय अंबेडकर छात्रावास सांगोद का निरीक्षण किया गया, इस दौरान छात्रावास में मौजूद छात्रों से वार्ता कर छात्रावास मे दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की गई। छात्रावास अधीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा भवन की स्थिति जर्जर होने की स्थिति में सा.नि. विभाग से तकमीना बनवाया जाकर जिला कार्यालय को भिजवाये जाने से अवगत करवाया।