Kanwas News/कोटा. सांगोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा माल में पिछले दिनों हुई चाचा भतीजे की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की सांगोद थाने में दिनांक 21-06-2024 को लक्ष्मीपुरा के माल में कोटा रोड पर जमीनी विवाद को लेकर परिवारजनो ने मिलकर अशोक व रवि उर्फ अर्जुन के साथ लडाई झगडा व मारपीट कर चोटे पहुंचाई जिससे अशोक व अर्जुन उर्फ रवि की मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु रविन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के मार्गदर्शन में व नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद के निर्देशानुसार सांगोद थानाधिकारी हीरालाल पुनिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी थी। जिसके द्वारा पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में चल रहे थे। आरोपियों के दौराने पी.सी. रिमांड घटना के बाद मसकन से फरार अन्य मुलजिमान भुपेन्द्र कुमावत, मुकेश कुमावत, जसवंत कुमावत को भी पुलिस टीम द्वारा तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
यह था मामला- 21-06-2024 को दो परिवार के मध्य में पुर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आपस में लडाई झगडा कर आरोपियों द्वारा अशोक व रवि उर्फ अर्जुन की मृत्यु की गई थी। ओरापीयो द्वारा मृतको के साथ माल लक्ष्मीपुरा में मारपीट की गई व मृतको की मोटरसाईकल को क्षतिग्रस्त कर कोटा रोड पर लाकर एक्सीडेन्ट का रुप देने हेतु लाकर पटक दिया गया था।जिसकी सुचना प्राप्त होने पर पुलिस मोके पर पहुंची जंहा से मृतको को सी.एच.सी. सांगोद ले जाकर मृतक अशोक व मृतक रवि उर्फ अर्जुन का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक अशोक के पुत्र कपिल व मृतक रवि उर्फ अर्जुन के भाई निरंजन के केम्प सीएचसी सागोद पर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर इत्यादी तहरीर रिपोर्ट प्रकरण प्रारंभ किया गया।
घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे- आरोपियों की गिरफ्तारी उक्त प्रकरण की घटना के बाद ही सभी फरार हो गये थे जिनकी तलाश और गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना सागोद के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी थी। गठीत टीम द्वारा पूर्व में चार आरोपियों को पकड़ा गया था।
इनको भी किया गिरफ्तार- जसवन्त पुत्र प्रेमचंद जाति कुमावत उम्र 36 साल निवासी वार्ड न 24 रेतीपाडा सागोद थाना सागोद जिला कोटा,भुपेन्द्र पुत्र नरोतम जाति कुमावत उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 4 गुजराती मौहल्ला सागोद थाना सागोद जिला कोटा,मुकेश पुत्र नरोतम जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 4 गुजराती मौहल्ला थाना सागोद जिला कोटा को पकड़ने में सांगोद पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।